केकड़ी (अजमेर). सरवाड़ कस्बे में कोरोना पॉजीटिव का पहला मामला मिला है. शनिवार शाम को आई सैंपल रिपोर्ट में कस्बे के तीन युवकों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है. इस पर प्रशासन ने पारीक मोहल्ले में मुनादी कराते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही सरवाड़ कस्बे में हड़कंप मच गया.
उपखंड अधिकारी तारामती वैष्णव, पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा और सरवाड़ थाना प्रभारी आशुतोष पांडे सरवाड़ के पारीक मोहल्ले में पहुंचकर सील करवाया. वहीं मौके पर पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने तीनों युवकों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
पीएमओ डॉ. गणपत राजपुरी ने बताया कि तीनों युवक मुंबई से आए थे. तब से ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. रेंडम सैंपलिंग के दौरान उनके भी सैंपल भेजे गए थे. शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद सरवाड़ प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कस्बे मे एहतियान के तौर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः अजमेरः कोरोना के संकट के बीच राजस्थान में फिर टिड्डी हमला
वहीं पारीक मोहल्ले में कर्फ्यू की घोषणा करते हुए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. ऐहतियान के ताैर पर सरवाड़ कस्बे में कई मोहल्लों में बल्लियां लगाकर पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं.
उपखंड अधिकारी तारामती वैष्णव ने बताया कि सरवाड़ कस्बे के पारीक मोहल्ले में कर्फ्यू के चलते आवश्यक खाद्य सामग्री किराना, फल-सब्जी और दूध की घर-घर जाकर सप्लाई की जाएगी. इसके लिए किराना, फल-सब्जी और दूध विक्रेताओं को कर्फ्यू के पास जारी किए जाएंगे. साथ ही लोगों के बाहर निकलने और वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. कर्फ्यू को तोड़ने वाले को खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा.
वहीं पॉजिटिव मिलने के साथ ही चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गया है और जहां पॉजिटिव आए हैं. वहां पर आस-पड़ोस के लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. तीनों कोरोना पॉजिटिव परिवार के लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. विभाग पॉजिटिव पाए गए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है, ताकि संपर्क मेंं आए लोगों के सैंपल लिए जा सकें.