ETV Bharat / state

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी बोले- भाजपा की कथनी और करनी में फर्क, सिर्फ कांग्रेस निभाती है वादे - Rajasthan Assembly Election

अजमेर दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंन कहा कि भाजपा की कथनी और करनी बड़ा फर्क है और इसे सभी ने देखा है.

Congress national spokesperson Saif Ali Naqvi
Congress national spokesperson Saif Ali Naqvi
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2023, 7:33 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी

अजमेर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी सोमवार को अजमेर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए नकवी ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. चुनाव से पहले भाजपा के लोग बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन चुनाव के बाद ये अपने सभी वादों से मुकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेयजल की किल्लत बनी हुई है. जनता जानती है कि 13 जिलों में कैसे पानी की किल्लत दूर हो सकती है. वहीं, पानी के इतर आज राजस्थान केंद्र की अन्य कई योजनाओं के लाभ से भी महरूम हो रहा है.

नकवी ने आगे आरोप लगाया कि केंद्र की योजनाओं का लाभ राजस्थान के लोगों को नहीं मिल रहा है. अजमेर की बात करें यहां सांसद के अलावा शहर में भाजपा के दो विधायक और नगर निगम में उनका ही बोर्ड भी है, बावजूद इसके निगम क्षेत्र केंद्र की अरबन योजना के लाभ से महरूम है. ऐसे में इनको लेकर तो सवाल उठेंगे ही. जबकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की चिरंजीवी योजना, महिलाओं को मोबाइल वितरित करने की योजना, छात्रों को स्कूटी, वृद्ध व विकलांग, विधवा पेंशन में वृद्धि करने जैसे कई सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : CM अशोक गहलोत को दी PM मोदी ने 'गारंटी'- कांग्रेस सरकार की जनहित योजना रहेगी जारी

नकवी ने कहा कि योजनाओं के आधार पर ही कांग्रेस जनता के आशीर्वाद के लिए आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. दरअसल, नकवी सोमवार को अजमेर के दौरे पर रहा, जहां सर्किट हाउस में उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता, पीसीसी प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आरिफ हुसैन समेत अन्य कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जनता नहीं करेगी भाजपा को माफ - नकवी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हेलीकॉप्टर से आकर राजस्थान में सभाएं कर लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता इस बार भाजपा को माफ करने वाली नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी जनता राज्य के साथ ही केंद्र से भी भाजपा को साफ करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधीवादी तरीके से चलती है. राजस्थान में सबसे बड़ा गांधीवादी नेता कौन है. यह बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी जानते हैं. प्रदेश में भी गांधी विचारधारा के जरिए हम आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी किसी भी तरह से आरोप और लांछन की राजनीति नहीं करती है, लेकिन भाजपा की कुनीतियों पर तो सवाल तो उठेंगे ही.

इसे भी पढ़ें - सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, कही ये बड़ी बात

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की कितनी ही योजनाएं, जैसे जेएनएमयूआरएम, सामाजिक विकास की योजनाएं, अरबन विकास की योजना का लाभ अजमेर को क्यों नहीं मिलता है? खैर, भाजपा के चेहरे को जनता भलीभांति समझ चुकी है. हर साल दो करोड़ नौकरियों की बात करने वाले भाजपा के नेताओं ने चुनाव बाद उनके किए वादों को जुमला करार दे दिया. रोजगार की बात करने पर कहा जाता है अगली बार देंगे. चुनाव सिर पर है तो अब फिर से नए-नए लुभावने वादे किए जा रहे हैं.

जितने गुट उतना ही अच्छा - भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सभी ने 10 सालों में देख लिया है. यहां के सांसद, विधायक और नगर निगम को भी जनता ने देखा है. अजमेर पवित्र और आध्यात्मिक जगह है. अजमेर का हर नागरिक सवाल करने और कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देने के लिए अग्रसर है. वहीं, नकवी ने कांग्रेस एक पूरा परिवार बताया और कहा कि परिवार में ऊपर नीचे हलचल होती रहती है. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी शक्ति के अनुसार काम कर रहे हैं और पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा गुट होना तो अच्छी बात है. जितने गुट होंगे उतनी ही बड़ी जीत होगी.

सीएम के सवाल पर बोले नकवी - सीएम फेस के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी ने कहा कि प्रदेश में चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेश और जनता के आशीर्वाद से लड़ा जाएगा. वहीं, चुनाव बाद विधायकों की बैठक में सीएम तय होगा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी

अजमेर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी सोमवार को अजमेर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए नकवी ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. चुनाव से पहले भाजपा के लोग बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन चुनाव के बाद ये अपने सभी वादों से मुकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेयजल की किल्लत बनी हुई है. जनता जानती है कि 13 जिलों में कैसे पानी की किल्लत दूर हो सकती है. वहीं, पानी के इतर आज राजस्थान केंद्र की अन्य कई योजनाओं के लाभ से भी महरूम हो रहा है.

नकवी ने आगे आरोप लगाया कि केंद्र की योजनाओं का लाभ राजस्थान के लोगों को नहीं मिल रहा है. अजमेर की बात करें यहां सांसद के अलावा शहर में भाजपा के दो विधायक और नगर निगम में उनका ही बोर्ड भी है, बावजूद इसके निगम क्षेत्र केंद्र की अरबन योजना के लाभ से महरूम है. ऐसे में इनको लेकर तो सवाल उठेंगे ही. जबकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की चिरंजीवी योजना, महिलाओं को मोबाइल वितरित करने की योजना, छात्रों को स्कूटी, वृद्ध व विकलांग, विधवा पेंशन में वृद्धि करने जैसे कई सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : CM अशोक गहलोत को दी PM मोदी ने 'गारंटी'- कांग्रेस सरकार की जनहित योजना रहेगी जारी

नकवी ने कहा कि योजनाओं के आधार पर ही कांग्रेस जनता के आशीर्वाद के लिए आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. दरअसल, नकवी सोमवार को अजमेर के दौरे पर रहा, जहां सर्किट हाउस में उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता, पीसीसी प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आरिफ हुसैन समेत अन्य कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जनता नहीं करेगी भाजपा को माफ - नकवी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हेलीकॉप्टर से आकर राजस्थान में सभाएं कर लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता इस बार भाजपा को माफ करने वाली नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी जनता राज्य के साथ ही केंद्र से भी भाजपा को साफ करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधीवादी तरीके से चलती है. राजस्थान में सबसे बड़ा गांधीवादी नेता कौन है. यह बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी जानते हैं. प्रदेश में भी गांधी विचारधारा के जरिए हम आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी किसी भी तरह से आरोप और लांछन की राजनीति नहीं करती है, लेकिन भाजपा की कुनीतियों पर तो सवाल तो उठेंगे ही.

इसे भी पढ़ें - सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, कही ये बड़ी बात

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की कितनी ही योजनाएं, जैसे जेएनएमयूआरएम, सामाजिक विकास की योजनाएं, अरबन विकास की योजना का लाभ अजमेर को क्यों नहीं मिलता है? खैर, भाजपा के चेहरे को जनता भलीभांति समझ चुकी है. हर साल दो करोड़ नौकरियों की बात करने वाले भाजपा के नेताओं ने चुनाव बाद उनके किए वादों को जुमला करार दे दिया. रोजगार की बात करने पर कहा जाता है अगली बार देंगे. चुनाव सिर पर है तो अब फिर से नए-नए लुभावने वादे किए जा रहे हैं.

जितने गुट उतना ही अच्छा - भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सभी ने 10 सालों में देख लिया है. यहां के सांसद, विधायक और नगर निगम को भी जनता ने देखा है. अजमेर पवित्र और आध्यात्मिक जगह है. अजमेर का हर नागरिक सवाल करने और कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देने के लिए अग्रसर है. वहीं, नकवी ने कांग्रेस एक पूरा परिवार बताया और कहा कि परिवार में ऊपर नीचे हलचल होती रहती है. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी शक्ति के अनुसार काम कर रहे हैं और पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा गुट होना तो अच्छी बात है. जितने गुट होंगे उतनी ही बड़ी जीत होगी.

सीएम के सवाल पर बोले नकवी - सीएम फेस के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी ने कहा कि प्रदेश में चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेश और जनता के आशीर्वाद से लड़ा जाएगा. वहीं, चुनाव बाद विधायकों की बैठक में सीएम तय होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.