अजमेर. राजस्थान के सियासी रण में गुरुवार को आखिरी दिन सियासत के सूरमाओं ने जमकर हुंकार भरी. चुनावी संग्राम में सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला. दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी पार्टी की योजनाओं को बेहतर बताते हुए विरोधी पर हमला बोला. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने देश में महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. शुक्ला ने प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुए कामकाज और योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गहलोत के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है और सचिन पायलट उनके साथ हैं. शुक्ला ने कहा कि बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी चेहरा है जैसे कि वह यहां मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं.उन्होंने ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा के पास जनता को बताने के लिए कुछ नही है इसलिए ध्रुवीकरण का फॉर्मूला लगाना चाहती है मगर प्रदेश की जनता अब ध्रुवीकरण को समझ चुकी है और चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी.
गहलोत सरकार की योजनाएं देश में मिसाल: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि गहलोत सरकार की योजनाएं देश में मिसाल बन गई हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से कई योजनाए केवल राजस्थान में ही है. ओपीएस, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, देश में और किसी राज्य में नही है. कांग्रेस शासित राज्यों में ओपीएस को लागू किया गया है. गहलोत की सामाजिक सुरक्षा को लेकर दी गई योजनाएं हो या स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा की योजनाएं हो इन योजनाओं का लाभ शहर से लेकर ढाणी तक लोगों को मिला है.
शुक्ला का केंद्र सरकार पर तंज : कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेता इस तरह का ढोंग करते है कि सन 2014 के बाद से ही भारत का विकास हुआ है. इससे पहले देश के पीएम रहे अटल बिहारी बाजपेयी, मनमोहन सिंह, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू ने देश के लिए कुछ नहीं किया. 2014 के बाद देश में केवल जंगल था सब कुछ बीजेपी ने बनाया है. बीजेपी के शीर्ष नेता तो पीएम रहे अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर तक पोस्टर-बैनर पर नही लगाते हैं.
पढ़ें:सीएम गहलोत बोले- राजस्थान में सरकार गिराने का प्रयास करने वालों को जनता देगी जवाब
ध्रुवीकरण पर बोले शुक्ला : शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के नेता मंदिर जाते हैं और घरों में भी जमकर पूजा-पाठ करते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग कैमरा लगाकर दिखावा नही करते, जबकि भाजपा की शीर्ष नेता मंदिर भी जाएंगे तो कैमरा साथ लेकर जाएंगे ताकि उन्हें वोट मिल सके. उन्होंने कहा कि भाजपा जब हारने लगती है तो ध्रुवीकरण करने का प्रयास करते हैं मगर अब उनका ध्रुवीकरण राजस्थान में फिट नहीं बैठेगा. शुक्ला ने कहा कि राजस्थान की जनता ध्रुवीकरण की असलियत जान चुकी है. कांग्रेस की सरकार में सब सुरक्षित है. अब जनता धर्म जाति की लड़ाई में उलझने वाली नही है. जनता को विकास और राहत चाहिए.