अजमेर. जिले के नगर-निगम के कुछ पार्षद उनके समर्थकों और कांग्रेसी आगरा गेट पर एकत्र होकर आयुक्त और प्रशासन पर विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. वहां से नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचे, जहां पर उन्होंने नारेबाजी कर रोष जताया इसके बाद उन्होंने आयुक्त चिन्मयी गोपाल को ज्ञापन देना चाहा. लेकिन उनके वहां नहीं मिलने पर मुख्य द्वार पर ज्ञापन को चस्पा कर दिया. जिसके बाद नगर-निगम के प्रवेश मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किए.
वहीं इस दौरान मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के दौरान पार्षद शारदा, चंद्रप्रकाश बोहरा, सुनील केन, उर्मिला नायक, हर्षा मोतियानी, कांग्रेस कमेटी के महासचिव नोरत गुर्जर, डीसीसी उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सर्वेश पारीक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यावना और पूर्व पार्षद मोहन लाल शर्मा भी शामिल रहे.
पढ़ें: अजमेरः विद्युतकर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
बता दें कि पार्षद शारदा ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड 50 में नाली निर्माण सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत सीसी सड़क सहित अन्य विकास कार्य पिछले एक साल से नहीं कराए गए है. जहां उन्होंने बताया कि जवाहर नगर, नया बड़ा, महादेव नगर, सिविल लाइन और गणपति नगर में नाली निर्माण कार्य काफी आवश्यक है. इसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, उसके बाद उग्र प्रदर्शन किया गया.
नगर निगम प्रशासन की ओर से 2019 - 20 में अभी तक 35 करोड़ के विकास कार्य करने का दावा किया गया है जिसमें कुछ कार्य वर्तमान में संचालित है. नगर निगम उपायुक्त अशोक मीणा की माने तो नगर निगम की ओर से 2019-20 में 23 करोड़ के विकास कार्य कराने का दावा किया गया है.
पढ़ें: विधायकों का रिपोर्ट कार्डः विकास कार्यों पर खर्च करने में कंजूसी, पाली से देखें ये खास रिपोर्ट.
प्रत्येक वार्ड में 20-20 लाख के विकास कार्य कराए गए इसी प्रकार 6 करोड़ के वार्डों में जनरल वर्क और 5 करोड़ के मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के चरण के कार्य कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि 6 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं, जबकि 6 करोड़ के विकास कार्य अब तक प्रक्रियाधिन है. स्मार्ट सिटी में 140 करोड़ के 12 कार्य पूर्ण हुए हैं.
जहां अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अभी तक 140 करोड़ के 12 कार्य पूर्ण हुए हैं. स्मार्ट सिटी लिमिटेड अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा की मानें तो अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल के एक वर्ष के कार्यकाल के अंतर्गत 140 करोड़ के 12 कार्य पूर्ण कराए गए हैं इसके साथ ही 51.88 करोड़ के 15 कार्य प्रारंभ कराए गए जो वर्तमान में प्रगतिरत है इसी प्रकार 106.19 करोड़ों के 10 कार्यो की निविदा भी आमंत्रित की गई है.
स्मार्ट सिटी में 140 करोड़ के 12 कार्य पूर्ण...
जहां अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अभी तक 140 करोड़ के 12 कार्य पूर्ण हुए हैं. स्मार्ट सिटी लिमिटेड अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा की मानें तो अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल के एक वर्ष के कार्यकाल के अंतर्गत 140 करोड़ के 12 कार्य पूर्ण कराए गए हैं. इसके साथ ही 51.88 करोड़ के 15 कार्य प्रारंभ कराए गए जो वर्तमान में प्रगतिरत है इसी प्रकार 106.19 करोड़ों के 10 कार्यों की निविदा भी आमंत्रित की गई है.