ब्यावर (अजमेर). ब्यावर में पिछले दिनों हुई ACB की कार्रवाई के बाद मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इसके बाद पार्षदों के दल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सभापति नरेश कनौजिया को निलंबित करने की मांग की है.
कांग्रेस पार्षद राजेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड में जहां पूर्व सभापति बबीता चौहान रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई थी. वहीं इस बार सभापति के कथित पीए को ढाई लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा गया है. वही पार्षद कुलदीप बोहरा भी मामले में गिरफ्तार हुए है.
इस मामले में सभापति नरेश कनौजिया का भी हाथ होना प्रतीत होता है. ऐसे में सभापति को निलंबित कर जल्द से जल्द जांच करके कार्रवाई अमल में लाई जाए. पार्षदों ने कहा कि भाजपा के कार्यों से ब्यावर पर दाग लगा है. इससे सभी लोग खासे आहत हैं.
पढ़ें- अजमेर : नर्सिंग कर्मियों ने किया प्रदर्शन, यूटीवी नर्सिंग कर्मियों को फिर से लगाए जाने की मांग
निष्पक्ष जांच की मांग
ब्यावर नगर परिषद के सभी कांग्रेस पार्षद अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन देकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी ब्यावर नगर परिषद पर धब्बा लगा चुकी है. उसके बाद एक बार फिर रिश्वत प्रकरण मामला सामने आया है. लगातार भारतीय जनता पार्टी के सभापति और पार्षद रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे हैं.