अजमेर. बिजली के ट्रांसफार्मर से लाखों की कॉइल और तेल चुराने का मामला अजमेर में आया है. बिजली व्यवस्था संभालने वाली टाटा पावर ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दर्ज करवाई है. जिसके बाद आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आदर्श नगर थाना अधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि टाटा पावर के अधिकारियों ने लिखित में शिकायत दी कि थाना क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की कॉइल और तेल चुरा लिया है. इससे कंपनी को नुकसान हुआ है. इस चोरी से चोर की जान पर भी बना सकती थी. थानाधिकारी हेमराज ने कहा कि मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें. अजमेर-ब्यावर रिश्वत मामला: एसीबी ने दलाल कैलाश कुमावत को भेजा जेल
घटना स्थल का मौका मुआयना करके सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. परिवादी के अनुसार चोरों ने चोरी किए गए माल की कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी ने पद्मिनी रिसोर्ट के पीछे बने टाटा पावर के गोदाम से ट्रांसफार्मर चोरी किया है, जहां आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं टाटा पावर की खाजीपुरा गोदाम से भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जहां लाखों रुपए का माल चोरी करके वह फरार हो गए.