नसीराबाद (अजमेर). राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को प्रतापगढ़ दौरे पर रहे. प्रतापगढ़ और भिंडर जाते समय वे कुछ देर के लिए राष्ट्रीय मार्ग स्थित कोटा चौराहे पर रुके, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय कृषि कानून जबरदस्ती किसानों पर थोप रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है और किसानों को मजबूर किया जा रहा है.
डोटासरा ने कहा कि किसानों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से डंडे बरसाकर किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी के नेतृत्व में किसानों के साथ है. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल ने डोटासरा को मांग पत्र सौंपकर नसीराबाद में सरकारी स्कूल खोलने की मांग की. शारदा मित्तलवाल ने बताया कि सरकारी स्कूल नगरपालिका क्षेत्र से करीब 4 किलोमीटर दूर होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जनप्रतिनिधि अपने दूरदर्शी सोच से पंचायतों का विकास कर सकते हैं: सीपी जोशी
नाथद्वारा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने गुरुवार को देलवाड़ा में तहसील का उद्घाटन और पंचायत समिति भवन का शिलान्यास किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि देलवाड़ा के विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के नए भवन का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
![Dotasara targeted Modi government, Govind Singh Dotasara on Ajmer tour](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-29-dr-cp-joshi-at-delwara-tehsil-office-inauguration-rjc10132_29012021205537_2901f_1611933937_651.jpg)
सीपी जोशी ने कहा कि सरकार की मुख्य प्राथमिकता विकास का कार्य करना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं यहां का विकास करूं. उन्होंने कहा कि विकास के कार्य करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे कि आमजन को इसका लाभ मिल सके.