ETV Bharat / state

भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य गवाह की दिनदहाडे़ हत्या, सामने आ रही ये बड़ी बात... - Bhagchand Chotia shot dead

अजमेर के किशनगढ़ में भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य गवाह की दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया. मृतक हरमाड़ा सरपंच के पुत्र भागचंद चोटिया हैं. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. अजमेर एसपी ने जिले में नाकाबंदी करने के आदेश जारी किए हैं, साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Bhagchand Chotia shot dead, भंवर सिनोदिया हत्याकांड, ajmer news
दिनदहाड़े गोलियां मार की हत्या
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:19 AM IST

किशनगढ़ (अजमेर). जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की हत्या के चश्मदीद गवाह की सरेआम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की इमारतों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर बाइक पर सवार तीन युवकों की फोटो वायरल हो रही है. फिलहाल, फोटो को लेकर पुलिस ने आधिकारिक पुष्ठि नहीं की है.

दिनदहाड़े हत्या...

बता दें कि जयपुर रोड बालाजी मंदिर के पास रविवार को करीब शाम 4 बजे बाइक पर आए 3 अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह भागचंद चोटिया की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. हमलावरों ने बिल्कुल नजदीक से ताबड़तोड़ फायर की. जिसमें चोटिया के शरीर में 5 गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भागते समय हमलावर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल मौके पर छोड़कर भाग गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, दिनदहाड़े भरे बाजार के बीच हत्याकांड से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चोटिया को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Bhagchand Chotia shot dead, भंवर सिनोदिया हत्याकांड, ajmer news
आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज...

सूचना पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश टांक, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, भाजपा नेता विकास चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक किशन सिंह भाटी, पुलिस उपाधीक्षक सिटी पार्थ शर्मा ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मौके पर एफएसएल की टीम ने जांच के लिए नमूने लिए. आसपास के दुकानों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के प्रयास किए जा रहे हैं. वारदात के बाद एसपी ने पूरे जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी है.

ये पढ़ें: जयपुर: कदंब डूंगरी आश्रम के महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

बता दें कि सूर्यास्त होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. अब सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने ट्वीट करते हुए वारदात की निंदा कर आरएलपी पदाधिकारियों और सदस्यों तथा पार्टी से जुड़े लोगों से किशनगढ़ पहुंचने का आह्वान किया है.

  • श्री @ashokgehlot51
    जी अजमेर जिले के किशनगढ़ में हरमाड़ा के सरपंच पुत्र भागचंद चोटिया जी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई,यह @INCRajasthan से आपकी पूर्ववती सरकार के समय विधायक रहे नाथूराम सीनोदिया जी के पुत्र की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे,इस मामले में संज्ञान लेवे

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार हरमाड़ा निवासी भागचंद चोटिया पुत्र स्वर्गीय भंवरलाल चोटिया प्रोपर्टी सहित अन्य काम करता था. उसकी प्रतिदिन बालाजी के मंदिर के पास स्थित गोदाम में बैठक रहती थी. रोजाना की तरह शाम 4 बजे वह परिचितों के साथ बैठक कर अपने घर जाने के लिए शंकर श्री चाय की दुकान के बाहर खड़ी कार की तरफ बढ़ा. तभी पहले से घात लगाए हमलावरों ने चोटिया पर ताबड़तोबड़ फायरिंग कर दी. हमलावरों ने चोटिया पर बिल्कुल नजदीक से जाकर फायर किया, जिससे उसे संभलने का मौका नहीं मिला और गोलियां लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

चोटिया के सिर शरीर के हिस्सों में तीन गोलियां लगी. हमले के बाद तीनों हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई. मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंच कर सबूत जुटाए. सूत्रों का कहना है कि हमलावर मुर्दा गली की दिशा से होते हुए सावंत्सर की तरफ भागे है. पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Bhagchand Chotia shot dead, भंवर सिनोदिया हत्याकांड, ajmer news
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया...

रैकी कर दिया वारदात को अंजाम, एक्सपर्ट लग रहे शूटर...

हमलावरों ने पूरी रैकी के साथ वारदात को अंजाम दिया. हमलावरों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि, भागचंद चोटिया का किशनगढ़ के मदनगंज में आना जाना रहता है. बालाजी मंदिर के पास उसकी बैठक है. शाम को वह घर के लिए रवाना होता है. चोटिया की कार शंकर श्री चाय की दुकान के बाहर खड़ी थी. शूटर्स ने पास ही भैरूंजी के मंदिर के पास बाइक खड़ी की.

ये पढ़ें: जयपुर: बैंक के सामने से 31.55 लाख लूट का खुलासा, हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

सूत्रों का कहना है कि दो जने बाइक के पास खड़े होकर चोटिया का इंतजार कर रहे थे. चोटिया के आते ही शूटरों ने ताबड़बाड़ फायरिंग की. शूटरों ने चोटिया के सिर और सीने पर फायर किया. फायरिंग को देखते हुए लगता है शूटर अनाड़ी नहीं बल्कि आदतन अपराधी है. शायद फायरिंग का अनुभव है. पुलिस की जांच के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पाएगी.

भंवर सिनोदिया हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा मामला...

कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की 9 मार्च 2011 को जमीनी विवाद को लेकर बलभा जाट, सिकंदर, शहजाद सहित अन्य आरोपियों ने अपहरण कर साली के जंगल में हत्या कर दी थी. भागचंद चोटिया भंवर सिनोदिया के अपहरण का एकमात्र मुख्य चश्मदीद गवाह था. उसके बाद से पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया और भागचंद चोटिया को सरकार की ओर से सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए गए थे.

सूत्रों का कहना है कि समय से चोटिया का गार्ड हटा दिया गया था. चोटिया हत्याकांड को भंवर सिनोदिया हत्याकांड के आरोपियों से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कहीं वहीं पुरानी रंजिश ही चोटिया की मौत का कारण तो नहीं बनी. इसके अलावा चोटिया जमीनों से जुड़े भी कार्य करता था. हाल ही में उनकी मां ऐजन देवी हरमाड़ा की सरपंच बनी है. कुछ समय से चोटिया समाज सेवा से जुड़े कार्य कर रहा था. हत्यारों की गिरफ्त के बाद ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझ सकेगी.

किशनगढ़ (अजमेर). जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की हत्या के चश्मदीद गवाह की सरेआम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की इमारतों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर बाइक पर सवार तीन युवकों की फोटो वायरल हो रही है. फिलहाल, फोटो को लेकर पुलिस ने आधिकारिक पुष्ठि नहीं की है.

दिनदहाड़े हत्या...

बता दें कि जयपुर रोड बालाजी मंदिर के पास रविवार को करीब शाम 4 बजे बाइक पर आए 3 अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह भागचंद चोटिया की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. हमलावरों ने बिल्कुल नजदीक से ताबड़तोड़ फायर की. जिसमें चोटिया के शरीर में 5 गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भागते समय हमलावर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल मौके पर छोड़कर भाग गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, दिनदहाड़े भरे बाजार के बीच हत्याकांड से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चोटिया को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Bhagchand Chotia shot dead, भंवर सिनोदिया हत्याकांड, ajmer news
आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज...

सूचना पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश टांक, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, भाजपा नेता विकास चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक किशन सिंह भाटी, पुलिस उपाधीक्षक सिटी पार्थ शर्मा ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मौके पर एफएसएल की टीम ने जांच के लिए नमूने लिए. आसपास के दुकानों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के प्रयास किए जा रहे हैं. वारदात के बाद एसपी ने पूरे जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी है.

ये पढ़ें: जयपुर: कदंब डूंगरी आश्रम के महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

बता दें कि सूर्यास्त होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. अब सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने ट्वीट करते हुए वारदात की निंदा कर आरएलपी पदाधिकारियों और सदस्यों तथा पार्टी से जुड़े लोगों से किशनगढ़ पहुंचने का आह्वान किया है.

  • श्री @ashokgehlot51
    जी अजमेर जिले के किशनगढ़ में हरमाड़ा के सरपंच पुत्र भागचंद चोटिया जी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई,यह @INCRajasthan से आपकी पूर्ववती सरकार के समय विधायक रहे नाथूराम सीनोदिया जी के पुत्र की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे,इस मामले में संज्ञान लेवे

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार हरमाड़ा निवासी भागचंद चोटिया पुत्र स्वर्गीय भंवरलाल चोटिया प्रोपर्टी सहित अन्य काम करता था. उसकी प्रतिदिन बालाजी के मंदिर के पास स्थित गोदाम में बैठक रहती थी. रोजाना की तरह शाम 4 बजे वह परिचितों के साथ बैठक कर अपने घर जाने के लिए शंकर श्री चाय की दुकान के बाहर खड़ी कार की तरफ बढ़ा. तभी पहले से घात लगाए हमलावरों ने चोटिया पर ताबड़तोबड़ फायरिंग कर दी. हमलावरों ने चोटिया पर बिल्कुल नजदीक से जाकर फायर किया, जिससे उसे संभलने का मौका नहीं मिला और गोलियां लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

चोटिया के सिर शरीर के हिस्सों में तीन गोलियां लगी. हमले के बाद तीनों हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई. मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंच कर सबूत जुटाए. सूत्रों का कहना है कि हमलावर मुर्दा गली की दिशा से होते हुए सावंत्सर की तरफ भागे है. पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Bhagchand Chotia shot dead, भंवर सिनोदिया हत्याकांड, ajmer news
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया...

रैकी कर दिया वारदात को अंजाम, एक्सपर्ट लग रहे शूटर...

हमलावरों ने पूरी रैकी के साथ वारदात को अंजाम दिया. हमलावरों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि, भागचंद चोटिया का किशनगढ़ के मदनगंज में आना जाना रहता है. बालाजी मंदिर के पास उसकी बैठक है. शाम को वह घर के लिए रवाना होता है. चोटिया की कार शंकर श्री चाय की दुकान के बाहर खड़ी थी. शूटर्स ने पास ही भैरूंजी के मंदिर के पास बाइक खड़ी की.

ये पढ़ें: जयपुर: बैंक के सामने से 31.55 लाख लूट का खुलासा, हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

सूत्रों का कहना है कि दो जने बाइक के पास खड़े होकर चोटिया का इंतजार कर रहे थे. चोटिया के आते ही शूटरों ने ताबड़बाड़ फायरिंग की. शूटरों ने चोटिया के सिर और सीने पर फायर किया. फायरिंग को देखते हुए लगता है शूटर अनाड़ी नहीं बल्कि आदतन अपराधी है. शायद फायरिंग का अनुभव है. पुलिस की जांच के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पाएगी.

भंवर सिनोदिया हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा मामला...

कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की 9 मार्च 2011 को जमीनी विवाद को लेकर बलभा जाट, सिकंदर, शहजाद सहित अन्य आरोपियों ने अपहरण कर साली के जंगल में हत्या कर दी थी. भागचंद चोटिया भंवर सिनोदिया के अपहरण का एकमात्र मुख्य चश्मदीद गवाह था. उसके बाद से पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया और भागचंद चोटिया को सरकार की ओर से सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए गए थे.

सूत्रों का कहना है कि समय से चोटिया का गार्ड हटा दिया गया था. चोटिया हत्याकांड को भंवर सिनोदिया हत्याकांड के आरोपियों से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कहीं वहीं पुरानी रंजिश ही चोटिया की मौत का कारण तो नहीं बनी. इसके अलावा चोटिया जमीनों से जुड़े भी कार्य करता था. हाल ही में उनकी मां ऐजन देवी हरमाड़ा की सरपंच बनी है. कुछ समय से चोटिया समाज सेवा से जुड़े कार्य कर रहा था. हत्यारों की गिरफ्त के बाद ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझ सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.