किशनगढ़ (अजमेर). किशनगढ़ में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है. यहां गुस्साई भीड़ ने पहले तो युवकों को चोर समझकर जमकर पीटा और उसके बाद उनकी कार पर भी अपना गुस्सा निकालते हुए जमकर तोड़फोड़ की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मारपीट के इस वीडियो ने प्रदेश में फेल होती कानून व्यवस्था की एक बार फिर पोल खोल कर रख दी है.
बताया जा रहा है कि मॉब लिंचिंग की ये घटना रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के भेरवाई गांव में हुई है. यहां शुक्रवार सुबह तेज गति से जा रही वैगनआर कार ने कुछ भेड़ो को टक्कर मार दी और आगे चलकर एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान दो भेड़ो की मौत हो गई. जबकि एक भेड़ घायल हो गई. वहीं, बाइक चालक को भी मामूली चोट लगी.
पढ़ें: SSB जवान की हत्या मामले में कातिल पुलिस गिरफ्त से दूर, जल्द खुलासे का दावा
इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया. गुस्साई भीड़ ने पहले तो कार सवार युवकों ( कुचील गांव का रहने वाले सिराजुद्दीन और सुरसुरा का रहने वाले शाकिर) के साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाए. साथ ही लोगों ने अपना गुस्सा निकालते हुए कार को सड़क किनारे पलट भी दिया. मारपीट के बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें: अजमेर में जिला स्तरीय जनसुनवाई में सतर्कता समिति की हुई बैठक
घटना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक इस मामले में मॉब लिंचिंग की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया है. वहीं, ग्रामीण एसपी किशन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. अभी तक किसी भी व्यक्ति की ओर से एफआईआर नहीं आई है.