अजमेर. आयुर्वेद की नर्सों ने बुधवार को आयुर्वेद निदेशालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरना दिया. यह धरना आयुर्वेद नर्सेज के नियमित 400 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को लेकर किया गया. नर्सों ने मांग की है भर्ती प्रक्रिया की अंतिम चयन सूची जारी की जाए.
आयुर्वेद नर्सेज के नियमित 400 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को करीब 13 माह बीत चुका हैं, लेकिन आयुर्वेद निदेशालय ने अभी तक वरीयता सूची जारी नहीं की है. बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज का आरोप है कि भर्ती एजेंसी (Dsrrau) जोधपुर की ओर से लगातार नए बहाने बना कर भर्ती को लेट कर रही है.
उनका कहना है की भर्ती में शामिल और परिणाम की आशा कर रहे अभ्यार्थियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में आंदोलनरत राजस्थान आयुर्वेद संयुक्त संघर्ष नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में देर होने की वजह से 1 माह पूर्व भी 10 दिवस तक आयुर्वेद निदेशालय के बाहर अभ्यर्थियों ने धरना दिया था. उस वक्त भर्ती एजेंसी और विभाग ने काम अधिक होने का हवाला दिया था.
पढ़ें. अलवर : जिले के तीनों निकायों में निर्दलीय प्रत्याशियों के हाथ में है बोर्ड बनाने की चाबी
वहीं, 11 नवंबर तक अंतरिम चयन सूची जारी करने का अभ्यार्थियों को आश्वासन दिया गया था. एसोसिएशन के सदस्य योगेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि अंतरिम वरीयता सूची को जानबूझकर लेट किया जा रहा है ताकि चहेते लोगों को अंतरिम सूची में शामिल किया जा सके.
चयन सूची के लिए अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन कंपनी और निदेशालय की ओर से किया जा चुका है. करीब 400 पदों के लिए आयुर्वेद नर्सेज की अंतिम चयन सूची का अभ्यार्थी इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 11 वर्षों से अल्प वेतन पर कार्य कर रहे संविदा कर्मियों और बेरोजगारों के लिए यह अंतिम चयन सूची उनके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. लिहाजा, अंतिम चयन सूची जारी नहीं होने तक अभ्यार्थियों ने निदेशालय के बाहर ही धरना लगाकर बैठे रहने का निर्णय ले लिया है.