अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बार फिर सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया. शहर में खुलेआम चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दिनदहाड़े घुघरा इलाके में घर में रखी नगदी सहित आभूषण उठाकर चोर लेकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है.
वहीं पीड़ित अमर चंद गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने काम पर गया हुआ था और परिवार में बच्चे स्कूल गए हुए थे. इसी बीच दिनदहाड़े चोरों ने मकान में दीवार फांद कर मेन गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर रखी अलमारी की चाबी से ताला खोलकर सारा माल साफ कर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: टीचर की मार के डर से घबराई 8वीं की छात्रा ने रची अपने ही अपहरण की कहानी, पुलिस भी रह गई दंग
पीड़ित के अनुसार अलमारी में डेढ़ लाख की नकदी और करीब पांच लाख की ज्वेलरी रखी थी फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. जिससे कि चोरों की जानकारी मिल सके बताया जा रहा है कि चोर जानकार थे जिसके चलते इतनी बड़ी चोरी की वारदात को खुलेआम अंजाम दिया गया है.