ETV Bharat / state

अजमेर : परिवहन विभाग के अधिकारियों के नाम पर रिश्वत ले रहा था दलाल, रंगे हाथों गिरफ्तार - राजस्थान में एसीबी ट्रैप

एसीबी की अजमेर ब्यूरो टीम ने घूसखोरों पर शिकंजा कसते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को नाम पर रिश्वत लेते एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ सकती है.

अजमेर के ब्यावर में एसीबी ट्रैप, ACB trap in ajmer beawar
अजमेर के ब्यावर में एसीबी ट्रैप, ACB trap in ajmer beawar
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 8:45 AM IST

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने परिवहन विभाग के नाम पर रिश्वत लेते दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दलाल ने कार की आरसी के ट्रांस्फर और रिन्यू के लिए यह राशि मांगी थी. प्रथम दृष्टया परिवहन विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी सामने आई है. फिलहाल एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है.

दलाल पर शिकंजा

पढ़ेंः भीलवाड़ा : कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में सास-बहू सहित 3 महिलाओं की मौत

एसीबी के एएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि ब्यावर के मसूदा रोड हाउसिंग बोर्ड निवासी कमल कुमार टांक ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी. जिसमें बताया कि ब्यावर के ही नंद नगर का रहने वाला कैलाश कुमावत परिवहन विभाग में दलाली का काम करता है. उसने कैलाश से कार रजिस्ट्रेशन का ट्रांसफर और रिन्यू करवाने के लिए 11 हजार रुपए में बात की थी. इसके बाद कैलाश ने उससे दस हजार रुपए पूर्व में ले लिए और अब 6 हजार रुपए की मांग कर रहा है. रुपए नहीं देने पर आरसी भी नहीं दे रहा है. उक्त राशि की डिमांड वह परिवहन विभाग के अधिकारी व बाबू के लिए कर रहा है.

पढ़ेंः तीन चलती कारों में महिला के साथ 11 लोगों ने की थी दरिंदगी, 3 गिरफ्तार

एएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि शिकायत का सत्यापन करवाकर सोमवार को रंग लगे नोट देकर परिवादी कमल को भेजा गया. जैसे ही उक्त राशि दलाल कैलाश ने ली तो उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी जेब से राशि भी बरामद कर ली. उन्होंने कहा कि मामले में विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है. गहनता से जांच की जा रही है. रिश्वत लेने का प्रमाण मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने परिवहन विभाग के नाम पर रिश्वत लेते दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दलाल ने कार की आरसी के ट्रांस्फर और रिन्यू के लिए यह राशि मांगी थी. प्रथम दृष्टया परिवहन विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी सामने आई है. फिलहाल एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है.

दलाल पर शिकंजा

पढ़ेंः भीलवाड़ा : कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में सास-बहू सहित 3 महिलाओं की मौत

एसीबी के एएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि ब्यावर के मसूदा रोड हाउसिंग बोर्ड निवासी कमल कुमार टांक ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी. जिसमें बताया कि ब्यावर के ही नंद नगर का रहने वाला कैलाश कुमावत परिवहन विभाग में दलाली का काम करता है. उसने कैलाश से कार रजिस्ट्रेशन का ट्रांसफर और रिन्यू करवाने के लिए 11 हजार रुपए में बात की थी. इसके बाद कैलाश ने उससे दस हजार रुपए पूर्व में ले लिए और अब 6 हजार रुपए की मांग कर रहा है. रुपए नहीं देने पर आरसी भी नहीं दे रहा है. उक्त राशि की डिमांड वह परिवहन विभाग के अधिकारी व बाबू के लिए कर रहा है.

पढ़ेंः तीन चलती कारों में महिला के साथ 11 लोगों ने की थी दरिंदगी, 3 गिरफ्तार

एएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि शिकायत का सत्यापन करवाकर सोमवार को रंग लगे नोट देकर परिवादी कमल को भेजा गया. जैसे ही उक्त राशि दलाल कैलाश ने ली तो उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी जेब से राशि भी बरामद कर ली. उन्होंने कहा कि मामले में विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है. गहनता से जांच की जा रही है. रिश्वत लेने का प्रमाण मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 9, 2021, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.