केकड़ी(अजमेर). जिले की अंराई पंचायत समिति के मुण्डोती गांव में खदान में दबे मजदूर के शव को आखिरकार तीन दिन बाद बाहर निकाल लिया गया है. शुक्रवार को खदान में काम करने के दौरान एलएनटी मशीन के साथ दो मजदूर 70 फीट गहरी खदान में गिर गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मजदूर हनुमान को बाहर निकालकर अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि मजदूर जीतराम एलएनटी मशीन और चट्टानों के बीच दब गया. सूचना पर पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से तीन दिन बाद शव को बाहर निकाल लिया. और घटनास्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
जिले के अंराई व बोराड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में वैध और अवैध खदानें संचालित की जा रही है. जिसमें लापरवाही बरती जा रही है. लेकिन इस ओर सरकार व जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. जिसके चलते खदानों में हादसे होते रहते हैं. किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने बताया कि इन खदानों को लेकर सरकार से बात की जाएगी. और अवैध खदानों के साथ ही लापरवाही बरतने वाली वैध खदानों पर भी कार्रवाई की जाएगी. विधायक ने बताया कि मृतक के परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी अंराई पंचायत समिति के सान्दोलिया गांव में भी खदान ढह गई थी. इस हादसे के वक्त भी तीन दिन बाद मजदूरों के शवों को बाहर निकाला जा सका था. इसके बाद भी हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन और सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. जिसके कारण हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है.