अजमेर. राजस्थान में गहलोत सरकार के अब तक के कार्यकाल में रही विफलताओं समेत 9 मुद्दों को लेकर बीजेपी के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत 1 अगस्त को प्रदेशभर से बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता जयपुर जुटेंगे और सचिवालय का घेराव करेंगे. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी देते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. बातचीत में देवनानी ने धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह सीएम के खास बने फिरते हैं, लेकिन वह मुख्यमंत्री के दलाल हैं.
देवनानी ने कहा कि कानून व्यवस्था, किसानों के साथ किए गए झूठे वादे, पेपर लीक, दलित और आदिवासियों का अपमान, तुष्टीकरण, बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपाई कार्यकर्ता आमजन को साथ में लेकर 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय का महाघेराव का कार्यक्रम है. इसमें कोने-कोने से लाखों लोग अजमेर पहुचेंगे. अजमेर से भी प्रत्येक क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे. सचिवालय का घेराव कर कांग्रेस सरकार को बताया जाएगा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता कुशासन से त्रस्त है. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार लाल डायरी के रूप में सामने आया है. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे जिसने दो बार सरकार को जिंदा रखा. सीएम को अपने पद से हटने नहीं दिया ऐसे व्यक्ति को सत्ताधारी विधायकों ने उसे रोका और उसकी लाल डायरी छीन ली. डायरी में 500 करोड़ रुपए के घोटाले का ब्यौरा है.
लाल डायरी को सार्वजनिक करें : देवनानी ने धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह सीएम के खास बने फिरते हैं, लेकिन वह मुख्यमंत्री के दलाल हैं. जिस लाल डायरी में 500 करोड़ रुपए के घोटाले का हिसाब-किताब था, उसे विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा से छीन लिया गया. यह लाल डायरी धर्मेंद्र राठौड़ के घर से उस वक्त गायब की गई थी, जब उनके घर ईडी और इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. देवनानी ने मांग की है कि लाल डायरी को सार्वजनिक करना चाहिए और उसके पत्ते सबके सामने खोलने चाहिए. डायरी के खुलासे से सब पता चल जाएगा कि सीएम अशोक गहलोत ने किस तरह से विधायकों को खरीदा है. साथ ही राज्यसभा चुनाव में किस तरह के प्रलोभन विधायकों को दिए है.
भ्रष्टाचार में डूबी है सरकारः सचिवालय के अंदर पौने तीन करोड़ नगद और 1 किलो सोना सीएम कार्यालय के सो कदम की दूरी पर पकड़ा जाता है. पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत साढ़े 18 लाख रुपए रिश्वत आरपीएससी की परीक्षा में पास करवाने की एवज में लेते हुए पकड़े गए. तीसरा मुद्दा महिलाओं के अत्याचार से जुड़ा हुआ है. प्रदेश में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार में जरा सी भी शर्म है, तो पहले महिला अत्याचार और रेप की घटनाओं को रोके. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर कार्रवाइयां की जा रही हैं. साथ ही गहलोत सरकार प्रदेश में तुष्टिकरण की नीति अपनाए हुए हैं.
पढ़ें: धीरज गुर्जर ने राजेंद्र गुढ़ा के आरोप को बताया निराधार, कहा-मैं लाल डायरी लेने नहीं गया था
गहलोत सरकार हिंदुओं के त्योहार मनाने में कटौती कर रही है. शहर में 3 से 4 दिन पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है, लेकिन जब उर्स मेला आता है, तो एक ही दिन में दो से तीन बार पेयजल सप्लाई दी जाती है. इसके अलावा उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का मामला है. यह सरकार वोट के लिए है. इसलिए जनता ने भी मन बना लिया है कि सरकार को विदा करके ही दम लेंगे. देवनानी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में बीजेपी की ओर से जल्द ही एफआईआर कैंप लगाए जाएंगे. इसमें आम जनता की शिकायतें दर्ज की जाएंगी और उन शिकायतों को राज्यपाल को सौंपा जाएगा.