अजमेर. पुष्कर से भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत पर क्षेत्र के एक व्यापारी ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिलवाने के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया था. इस आरोप से विधायक काफी आहत बताए जा रहे थे. पहले भी विधायक की ओर से उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार करार दिया गया था, लेकिन अब बुधवार को भाजपा विधायक ने प्रेस वार्ता कर उन पर आरोप लगाने वाले कपड़ा व्यवसायी मोहनलाल चौधरी के खिलाफ मानहानि का दावा पेश किया है. रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सियासी षड्यंत्र कर उन्हें फंसाने की कोशिश की गई, लेकिन विरोधी अपने प्रयासों में सफल नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि विरोधी खेमे के नेता चुनावी लाभ पाने के लिए जाट और रावत समाज के बीच जातीय संघर्ष कराने की भरपूर चेष्टा भी किए, लेकिन आज जनता को बरगलाना आसान नहीं है.
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह रावत तीसरी बार टिकट को लेकर आश्वस्त है. हालांकि, इस बार उनकी डगर आसान नहीं है, क्योंकि उनके ही समाज के कई लोग टिकट की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले विधायक रावत पर कपड़ा व्यापारी का आरोप लगाना उनकी मुश्किलें बढ़ाने जैसा है. जाहिर है राजनीतिक पार्टियों अब टिकट प्रणाली में जुट गई हैं. ऐसे मे चुनाव से पहले रावत की छवि उन पर लगे आरोपों से धूमिल हो रही है. रावत पर व्यवसायी मोहनलाल चौधरी ने साढ़े चार करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है और वो इन आरोप से आहत हैं. रावत ने अब आरोप लगाने वाले व्यवसायी मोहनलाल चौधरी को घेरने की तैयारी कर ली है. इसके तहत बुधवार को पुष्कर में प्रेस वार्ता कर विधायक रावत ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार करार दिया.
इसे भी पढ़ें - व्यापारी ने विधायक सुरेश सिंह रावत पर लगाया 4.5 करोड़ की ठगी का आरोप, कहा- लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर लिए थे रुपये
आरोप लगाने वाले व्यवसायी मोहनलाल चौधरी के खिलाफ कोर्ट में उन्होंने मानहानि का परिवाद दायर किया है. रावत ने बताया कि व्यावसायी मोहनलाल की फैक्ट्रियां पुष्कर के रिहायशी क्षेत्रों में चलती हैं. ध्वनि प्रदूषण होने के कारण कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी उनसे की थी. इसको लेकर उन्होंने विधानसभा में भी सवाल किए थे. हालांकि, तब स्वायत शासन विभाग ने पुष्कर नगर पालिका से जवाब मांगा था. रावत ने कहा कि आरोप लगाने वाले कपड़ा व्यवसायी उनके विरोधियों के साथ मिलकर सियासी षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जब आरोप लगाए गए तब कई लोग मोहनलाल चौधरी के खिलाफ प्रकरण लेकर उनके पास आए. इनमें झूठा साजरा बनवा कर जमीन लेने के भी मामले हैं. साथ ही अन्य कई मामले भी हैं.
जातीय संघर्ष की थी मंशा - विधायक सुरेश सिंह रावत का आरोप है कि उनके विरोधियों के साथ मिलकर आरोप लगाने वाले मोहनलाल चौधरी की मंशा जातीय संघर्ष करवाने की थी. हालांकि, वो समाज के युवाओं से आग्रह कर ऐसा न करने की अपील किए. साथ ही उन्होंने जाट समाज के लोगों का भी आभार जताया और कहा कि उन्होंने मोहनलाल चौधरी के द्वेष पूर्वक सियासी षड्यंत्र को समझा और उनके माहौल को बिगड़ने से रोका.
इसे भी पढ़ें - Pushkar MLA Controversy : 4.5 करोड़ की ठगी के आरोप पर सुरेश सिंह रावत बोले- कोई सिद्ध कर दे तो राजनीति छोड़ दूंगा
रावत पर कपड़ा व्यापारी ने लगाए थे ये आरोप - पुष्कर के गारमेंट व्यापारी मोहनलाल चौधरी ने प्रेस वार्ता करके विधायक सुरेश सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए थे. चौधरी ने कहा था कि बीते लोकसभा चुनाव से पहले रावत ने उनसे लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपए लिए थे.