ETV Bharat / state

अजमेर में सूख रहे लोगों के कंठ, तीन दिन में मिल रहा एक बार पानी - अजमेर

जनता की प्यास बुझाने के लिए पेयजल की मांग जिला प्रशासन से रखने आए भाजपाइयों ने कलेक्टर को 5 मिनरल वाटर की बोतलें भी भेंट की.

भाजपा विधायकों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:45 PM IST

अजमेर. जिले में जल की समस्या विकराल होती जा रही है. यहां के जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि अजमेर मे 72 घंटे के बाद लोगों को एक घंटे लोगों को पानी की सप्लाई मिल रही है. पेयजल समस्या को लेकर अजमेर शहर के उत्तर और दक्षिण विधानसभा के दोनों विधायकों सहित नगर निगम के भाजपाईयों ने जिला कलेक्टर से पेयजल व्यवस्था को सुधारने की मांग की है. विधायकों ने चेतावनी दी है कि 4 दिन में पेयजल की व्यवस्था सही नही हुई तो रणनीति तय कर आंदोलन किया जाएगा.

भाजपाईयों ने जिला कलेक्टर से पेयजल व्यवस्था को सुधारने की मांग की है

अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर में पेयजल समस्या विकट हो गई है.प्रशासन के साथ जलदाय विभाग भी आंखें मूंदे बैठा है और जनता पानी के लिए परेशान है. उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में पेयजल पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक तौर पर हैंडपंप खुदवाने, खराब पड़े हैं हैंडपंपो को दुरुस्त करवाने टूटी फूटी पड़ी पाइप लाइनों को दुरुस्त करवाने सहित कई कार्यों की सूची जलदाय विभाग को सौंपी गई थी. लेकिन जलदाय विभाग मौन हैं.

इधर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनीता भदेल ने बताया कि पेयजल समस्या का सबसे ज्यादा सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है. घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है. जिस कारण पानी का स्टोरेज भी महिलाएं नहीं कर पा रही है. जनता की प्यास बुझाने के लिए पेयजल की मांग जिला प्रशासन से रखने आए भाजपाइयों ने कलेक्टर को 5 मिनरल वाटर की बोतलें भी भेंट की.

अजमेर. जिले में जल की समस्या विकराल होती जा रही है. यहां के जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि अजमेर मे 72 घंटे के बाद लोगों को एक घंटे लोगों को पानी की सप्लाई मिल रही है. पेयजल समस्या को लेकर अजमेर शहर के उत्तर और दक्षिण विधानसभा के दोनों विधायकों सहित नगर निगम के भाजपाईयों ने जिला कलेक्टर से पेयजल व्यवस्था को सुधारने की मांग की है. विधायकों ने चेतावनी दी है कि 4 दिन में पेयजल की व्यवस्था सही नही हुई तो रणनीति तय कर आंदोलन किया जाएगा.

भाजपाईयों ने जिला कलेक्टर से पेयजल व्यवस्था को सुधारने की मांग की है

अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर में पेयजल समस्या विकट हो गई है.प्रशासन के साथ जलदाय विभाग भी आंखें मूंदे बैठा है और जनता पानी के लिए परेशान है. उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में पेयजल पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक तौर पर हैंडपंप खुदवाने, खराब पड़े हैं हैंडपंपो को दुरुस्त करवाने टूटी फूटी पड़ी पाइप लाइनों को दुरुस्त करवाने सहित कई कार्यों की सूची जलदाय विभाग को सौंपी गई थी. लेकिन जलदाय विभाग मौन हैं.

इधर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनीता भदेल ने बताया कि पेयजल समस्या का सबसे ज्यादा सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है. घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है. जिस कारण पानी का स्टोरेज भी महिलाएं नहीं कर पा रही है. जनता की प्यास बुझाने के लिए पेयजल की मांग जिला प्रशासन से रखने आए भाजपाइयों ने कलेक्टर को 5 मिनरल वाटर की बोतलें भी भेंट की.

Intro:अजमेर में पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है 72 सचिन में घंटे के अंतराल में लोगों को 1 घंटे पेयजल सप्लाई दी जा रही है। इसमें भी कई जगहों पर कम प्रेशर से पानी आने और 1 घंटे की बजाय आधे घंटे ही पानी वितरण किया जा रहा है। पेयजल समस्या को लेकर अजमेर शहर के उत्तर और दक्षिण विधानसभा के दोनों विधायको सहित नगर निगम के भाजपाई पार्षदों ने जिला कलेक्टर से पेयजल व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। विधायको ने चेतावनी दी है कि 4 दिन में व्यवस्था प्रशासन पेयजल की दुरुस्त कर ले नहीं तो बीजेपी रणनीति तय कर आंदोलन करेगी।


Body:अजमेर उत्तर विधानसभा के विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर में पेयजल समस्या विकट हो गई है। शासन, प्रशासन के साथ जलदाय विभाग भी आंखें मूंदे बैठा है और जनता पानी के लिए परेशान है। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में पेयजल पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं हो रही है। 72 घंटे के अंतराल में 1 घंटे पानी देने के बजाय जलदाय विभाग कम प्रेशर से आधे घंटे ही पानी दे रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक तौर पर हैंडपंप खुदवाने, खराब पड़े हैं हैंड पंपो को दुरुस्त करवाने टूटी फूटी पड़ी पाइप लाइनों को दुरुस्त करवाने सहित कई कार्यों की सूची जलदाय विभाग को सौंपी गई थी। लेकिन जलदाय विभाग मौन हैं। देवनानी ने आरोप लगाया कि आचार संहिता की आड़ में सरकार और प्रशासन अजमेर की पेयजल व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि राजधानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ढाई सौ करोड रुपए पेयजल व्यवस्था के लिए स्वीकृत किए हैं। वहीं जब जिला प्रशासन की ओर से अजमेर की पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए 60 करोड़ रुपए की स्वीकृति मांगी है तो आचार संहिता का हवाला देकर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। देवनानी ने आरोप लगाया कि अजमेर शहर में भाजपाई विधायक होने की वजह से सरकार पर पक्षपात कर रही है।

इधर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल ने बताया कि पेयजल समस्या का सबसे ज्यादा सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है। घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है। जिस कारण पानी का स्टोरेज भी महिलाएं नहीं कर पा रही है। विकल्प के तौर पर आसपास हैंड पंप से पानी लेने महिलाएं जाती है। लेकिन हैंडपंप भी खराब पड़े हैं। इतना ही नहीं कुछ एक क्षेत्र में तो पाइपलाइन टूटी है जिनसे गंदा पानी घरों में पेयजल वितरण के वक्त आता है। भदेल ने कहा कि कलेक्टर को आज ज्ञापन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए चेताया गया है। उन्होंने कहा कि यदि 4 दिन के भीतर पेयजल व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो बीजेपी आंदोलन करेगी और इस दौरान यदि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती है तो उसके जिम्मेदार खुद प्रशासन होगा ....

वन2 वन

जनता की प्यास बुझाने के लिए पेयजल की मांग जिला प्रशासन से रखने आए भाजपाइयों ने कलेक्टर को 5 मिनरल वाटर की बोतलें भी भेट की। ज्ञापन के बाद भाजपाइयों ने कलेक्टर परिसर में ही स्थित डेयरी बूथ पर श्रीखंड का लुत्फ लिया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.