अजमेर. बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. बावजूद इसके उन्होंने कई मंदिरों में जाकर अपनी जीत की प्रार्थना की. चौधरी ने कहा कि कल उन्हें सांसद बनने का अवसर मिलेगा. साथ ही मतगणना से पहले ही जनता को जीत के लिए आभार व्यक्त किया.
चौधरी ने कहा कि जनता मेरे लिए भगवान है और कार्यकर्ता मेरी शक्ति है. उन्होंने कहा कि अजमेर के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश और केंद्र नेतृत्व को उन पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद दिया. चौधरी ने कहा 23 मई को उन्हें सांसद बनने का अवसर मिलेगा. साथ ही कहा- मोदी जी सिद्ध पुरूष है और वो एक बार फिर पीएम बनेंगे. चौधरी ने कहा मोदी देश को महाशक्ति और परम वैभव पर ले जाना चाहते हैं. और उनकी इस यात्रा में वो एक पुष्प की तरह है.
बता दें कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में सात उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. चुनावी मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और कांग्रेस के प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला के बीच माना जा रहा है. अब देखना यह होगा कि लोकसभा क्षेत्र के 12 लाख 56 हजार 510 मतदाताओं ने किसे अपना सांसद चुना है.