अजमेर. गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ बीजेपी ने अजमेर में जन आक्रोश सभा एवं महाघेराव का आयोजन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अपने शासनकाल में जनता को केवल धोखा दिया है.
जन आक्रोश सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले वादों की बुनियाद पर कांग्रेस सत्ता में आई और साढ़े चार वर्षो में सरकार ने केवल जनता से धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया. सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ धोखा किया. किसानों से कहा गया कि संपूर्ण कर्जा माफ कर दिया जाएगा. सरकार ने कर्जा माफ नहीं किया. गहलोत सरकार ने हजारों किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का काम किया है. सरकार से किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला. वादाखिलाफी और झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बीजेपी, किसान और युवा कमर कसकर तैयार बैठे हैं.
सरकार को अंतिम समय तक याद आई राहतः जोशी ने महंगाई राहत कैंप को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष सरकार सोती रही, अब अंतिम समय आया तो जनता को राहत देने की याद आई है. अब जनता ने आपसे राहत लेने की सोची है. उन्होंने कहा कि राहत कैम्प में पहले से बनी सूचियों में शामिल लोगों के अलावा किसी के काम नहीं हो रहे हैं. जोशी ने मोदी सरकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कैम्प में बुलाकर मोदी सरकार ने परेशान नहीं किया.़
सरकार पर तुष्टिकरण का आरोपः कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए जोशी ने कहा कि जोधपुर में दंगाई सरेआम गुर्जर बस्ती में हमला करते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. उदयपुर में कन्हैया लाल ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन उसे सुरक्षा नहीं दी गई. अपराधियों ने सरेआम कन्हैया लाल का गला रेत दिया. उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले राजसमंद के युवाओं ने जब पुलिस से कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, तो पुलिस ने उन्हें कहा कि तुमने आरोपियों को क्यों पकड़ा.
पढ़ेंः BJP Targets Congress: राजस्थान में कांग्रेस की यह अंतिम सरकार होगीः सीपी जोशी
किसने क्या कहाः भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखवात ने कहा कि जनता के पैसे से जनता के काम नहीं हुए बल्कि प्रशासन ने अपने दफ्तर बनाने के काम किये हैं. आज भी दक्षिण क्षेत्र में गंदे नाले के दोनों ओर 2 लाख की आबादी आज भी नारकीय जीवन जी रहे हैं. पूर्व राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि गहलोत ने बिजली का बिल नहीं बढ़ाने की बात की. लेकिन अपने कार्यकाल में 19 बार बिजली के दाम बढ़ाए हैं. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर गहलोत सरकार ने महंगाई बढ़ाई है. सरकार में 18 बार पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं. सांसद भागीरथ चौधरी, नागौर से पूर्व सांसद सीआर चौधरी और बीजेपी सह प्रभारी प्रसनजीत मेहता ने भी सभा को संबोधित किया.
मुख्यालय का किया घेरावः बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सूचना केंद्र चौराहे से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पहले से ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कड़े इंतजाम किए थे. कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश भी की. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ गहमागहमी भी हुई. बैरिकेड पर चढ़े कार्यकर्ताओं के मामूली चोटें भी आई हैं. बीजेपी नेता कलेक्टर को बाहर बुलाने के लिए अड़ गए. इस पर प्रदेश जोशी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यालय के बाहर ही बैठ गए. बाद में जोशी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर अंशदीप को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.