ब्यावर (अजमेर). ब्यावर के अधिकांश क्षेत्रों में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है. जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्ट्रीट लाईटों के अभाव में शहर के वार्डों में रात के समय अंधेरा रहता है. जिसके चलते वार्डो में चोरी का खतरा बढ़ रहा है. साथ ही रात के समय वार्डों की गलियों से निकलने में लोगों को परेशानियाों का सामना करना पड़ रहा है.
बंद स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र चालू करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को बीजेपी के पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त झब्बरसिंह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पार्षदों ने बताया कि शहर के अधिकांश वार्डों में रात के समय लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है. इस संबंध में कई बार परिषद की रोशनी शाखा में शिकायत की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण वार्डवासियों नें रोष व्याप्त है और जनप्रतिनिधी की ओर से सुनवाई नहीं होने से खफा है.
पढ़ें- राष्ट्रीय चंबल वन्य जीव अभ्यारण का DCF 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
आयुक्त से मुलाकात के दौरान कक्ष में रोशनी शाखा के कर्मचारी को भी बुलाया गया. इस दौरान पार्षदों की ओर से की गई शिकायतों को लेकर की गई चर्चा के दौरान रोशनी शाखा के कर्मचारी तथा पार्षदों के बीच कहासुनी हो गई. पार्षदों का आरोप था कि जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होती है, इस आरोप को रोशनी शाखा कर्मचारी ने निराधार व झूंठा बताया.
पार्षदों ने बताया कि हर बार कंपनी का बहाना बनाकर टाल दिया जाता है. इस दौरान कई पार्षदों ने रोशनी शाखा के कर्मचारी को हटाने की मांग कर दी. मामला बढ़ता देख आयुक्त ने कर्मचारी को काम करने की हिदायत देते हुए पार्षदों की समस्या का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया.