अजमेर. अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बीजेपी पार्षदों के साथ नगर निगम पंहुचकर आयुक्त सुशील कुमार से यूजर चार्ज खत्म (Devnani demand commissioner to abolish user charge) करने की मांग की. देवनानी के साथ बीजेपी पार्षदों ने अल्टीमेटम दिया है कि आज शाम तक यूजर चार्ज खत्म नहीं हुआ तो 12 जनवरी को होने वाली साधारण सभा की बैठक में पार्षद दल आयुक्त को रिलीव करने का प्रस्ताव लाएंगे. अजमेर के व्यापारी यूजर चार्ज का विरोध कर रहे हैं. यूजर चार्ज को खत्म करने की मांग बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल भी कर रहे हैं.
अजमेर नगर निगम की ओर से यूजर चार्ज लेने का विवाद अभी थम नहीं रहा है. 3 महीने से व्यापारी लगातार इसे लेकर आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल यूजर चार्जर का विरोध कर रहे हैं. बावजूद इसके नगर निगम यूजर चार्जर वसूल करना बंद नहीं कर रहा है. शुक्रवार को पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बीजेपी पार्षदों संग यूजर चार्जर के मुद्दे पर नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार से बातचीत की.
देवनानी ने आयुक्त के समक्ष यूजर चार्जर खत्म करने की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई साधारण सभा की बैठक में यूजर चार्ज का प्रस्ताव पारित नहीं किया गया था. बावजूद इसके निगम का कहना है कि बैठक में यूजर चार्ज का प्रस्ताव पारित होने के बाद ही इसे लागू किया (councilors against user charge) गया है. देवनानी ने कहा कि आयुक्त सुशील कुमार ने आश्वासन दिया है कि शाम को अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा. देवनानी ने बताया कि यूजर चार्ज का व्यापारी समेत कांग्रेस पार्षद भी विरोध जता चुके हैं. जब सब मिलकर एक मुद्दे पर एक राय हैं तो नगर निगम आयुक्त मनमानी क्यों कर रहे हैं. देवनानी ने कहा कि नगर निगम आयुक्त ने यूजर चार्ज के आदेश को वापस नहीं लिया तो 12 जनवरी को साधारण सभा की बैठक में पार्षद दल उनको रिलीव करने का प्रस्ताव लेकर आएगा.
पढ़ें. नगर निगम के यूजर चार्ज से नाराज व्यापारी, अजमेर बंद का आह्वान...
वरिष्ठ भाजपा पार्षद ज्ञान सारस्वत ने कहा कि अजमेर में सभी छोटे-बड़े दुकानदारों से नगर निगम यूजर चार्ज वसूल रहा है. इससे छोटे दुकानदारों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी के साथ बीजेपी पार्षदों ने यूजर चार्ज का विरोध जताया है और आयुक्त से यूजर चार्ज खत्म करने की मांग की है. वरिष्ठ भाजपा पार्षद भारती श्रीवास्तव ने कहा कि छोटे दुकानदारों से भी उतना ही यूजर चार्ज वसूला जा रहा है जितना कि बड़े दुकानदार से लिया जा रहा है. इससे वे परेशान हो रहे हैं. यूजर चार्ज तुगलकी फरमान है. आयुक्त यूजर चार्ज को खत्म कर दे.
यूजर चार्ज के विरोध में बंद हो चुका है अजमेर
यूजर चार्ज के विरोध में अजमेर के व्यापारी बंद रखकर विरोध जता चुके हैं, बावजूद इसके नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार यूजर चार्ज के पक्ष में खड़े हुए हैं. सत्तासीन कांग्रेस के पार्षदों और पदाधिकारियों ने भी यूजर चार्ज को लेकर विरोध जता चुके हैं. बीजेपी पार्षद भी इसे लेकर अपना विरोध जता चुके हैं. इस कड़ी में विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर के सभी भाजपा पार्षदों के साथ आयुक्त से यूजर चार्ज खत्म करने की मांग की है.