ETV Bharat / state

अजमेर: गहलोत सरकार पर देहात भाजपा ने राहत सामाग्री सहित योजनाओं में राजनीतिकरण का लगाया आरोप

देहात भाजपा अध्यक्ष देवी सिंह भूतड़ा और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को 11 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की है. इस दौरान देहात भाजपा ने कोरोना महामारी में राहत सामग्री और सहायता पहुंचाने में प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है

Discrimination on relief material, Ajmer BJP
देहात भाजपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:00 PM IST

अजमेर. अजमेर देहात भाजपा ने कोरोना महामारी में राहत सामग्री और सहायता पहुंचाने में प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. देहात भाजपा अध्यक्ष देवी सिंह भूतड़ा और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को 11 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की है.

सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन के समय भाजपा का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ने समय-समय पर प्रशासन से मिलकर ध्यान दिलाया था कि राहत कार्यों में जबरदस्त भेदभाव हो रहा है. लेकिन उसके बाद भी हालात बिगड़े है, जिसके चलते आम जन में आक्रोश बढ़ रहा है.

देहात भाजपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के सभी मंडलों में जन सेवा कार्य को लेकर जनप्रतिनिधियों का प्रवास रहा है. इस दौरान कई समस्याएं सामने आई हैं. उन समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को 11 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है. चौधरी ने आरोप लगाया है कि मनरेगा में भेदभाव तरीके से कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने कहा कि कार्य देते समय राजनीति भेदभाव किया जाता है. चौधरी ने विशेषकर केकड़ी विधानसभा में सरकार में चिकित्सा मंत्री होने के कारण जबरदस्त तरीके से राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. सांसद भागीरथ चौधरी ने मनरेगा का समय सुबह 6 से 11 बजे तक करने की मांग की है. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित लोगों को लाभ दिए जाने की भी मांग रखी है.

किसानों की मांग रखते हुए चौधरी ने बताया कि जिले में खाद और बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है, जबकि वर्षा का समय शुरू हो चुका है. इसी तरीके से अनुदानित दवाइयां भी नहीं मिल रही हैं, किसान परेशान है. चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी में राहत सामग्री का वितरण पंचायत हेड क्वार्टर की राशन दुकान से देने पर भी आपत्ति जताई.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी, गहलोत के मंत्री और विधायकों ने होटल में किया योग

उनका कहना है कि राशन का वितरण गांव में राशन की दुकान से ही होना चाहिए. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में गांव और शहर की पेयजल व्यवस्था चरमराई है. पीने के पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. जिले में कन्टेंजेंसी प्लान कहीं नजर नहीं आ रहा है. चौधरी ने पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग की है.

वहीं, कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि केकड़ी के ललाई गांव से 10 वर्ष के बालक का अपहरण हो गया, जिसका आज तक पता नहीं चल सका. उन्होंने मांग की है कि गायब हुए बालक की पुलिस जल्द तलाश करे.

अजमेर. अजमेर देहात भाजपा ने कोरोना महामारी में राहत सामग्री और सहायता पहुंचाने में प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. देहात भाजपा अध्यक्ष देवी सिंह भूतड़ा और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को 11 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की है.

सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन के समय भाजपा का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ने समय-समय पर प्रशासन से मिलकर ध्यान दिलाया था कि राहत कार्यों में जबरदस्त भेदभाव हो रहा है. लेकिन उसके बाद भी हालात बिगड़े है, जिसके चलते आम जन में आक्रोश बढ़ रहा है.

देहात भाजपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के सभी मंडलों में जन सेवा कार्य को लेकर जनप्रतिनिधियों का प्रवास रहा है. इस दौरान कई समस्याएं सामने आई हैं. उन समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को 11 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है. चौधरी ने आरोप लगाया है कि मनरेगा में भेदभाव तरीके से कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने कहा कि कार्य देते समय राजनीति भेदभाव किया जाता है. चौधरी ने विशेषकर केकड़ी विधानसभा में सरकार में चिकित्सा मंत्री होने के कारण जबरदस्त तरीके से राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. सांसद भागीरथ चौधरी ने मनरेगा का समय सुबह 6 से 11 बजे तक करने की मांग की है. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित लोगों को लाभ दिए जाने की भी मांग रखी है.

किसानों की मांग रखते हुए चौधरी ने बताया कि जिले में खाद और बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है, जबकि वर्षा का समय शुरू हो चुका है. इसी तरीके से अनुदानित दवाइयां भी नहीं मिल रही हैं, किसान परेशान है. चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी में राहत सामग्री का वितरण पंचायत हेड क्वार्टर की राशन दुकान से देने पर भी आपत्ति जताई.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी, गहलोत के मंत्री और विधायकों ने होटल में किया योग

उनका कहना है कि राशन का वितरण गांव में राशन की दुकान से ही होना चाहिए. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में गांव और शहर की पेयजल व्यवस्था चरमराई है. पीने के पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. जिले में कन्टेंजेंसी प्लान कहीं नजर नहीं आ रहा है. चौधरी ने पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग की है.

वहीं, कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि केकड़ी के ललाई गांव से 10 वर्ष के बालक का अपहरण हो गया, जिसका आज तक पता नहीं चल सका. उन्होंने मांग की है कि गायब हुए बालक की पुलिस जल्द तलाश करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.