अजमेर (किशनगढ़). राजस्थान के किशनगढ़ में रसद विभाग ने गुरुवार को अवैध रूप से बेचे जा रहे पेट्रोलियम पदार्थ का जखीरा पकड़ा. रसद विभाग की टीम ने मौके से करीब 25 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया. डीएसओ विनय कुमार के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. डीएसओ शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार अवैध व्यापार का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था. विनय कुमार शर्मा इस मामले की जांच करे रहे हैं.
दरअसल, मुखबीर की सूचना पर डीएसओ ने कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि इससे पूर्व में भी रसद विभाग ने मार्बल सिटी किशनगढ़ में अवैध सिलेंडर के जखीरे को पकड़ा था. किशनगढ़ के रिहायसी इलाको में बने गोदाम में अवैध कारोबार का गोरखधंधा चल रहा था. डीएसओ विनय कुमार शर्मा ने गुरुवार देर शाम किशनगढ़ के अराई रोड चोसला गांव क्षेत्र में कर्रवाई करते हुए अवैध रूप से बेचे जा रहे अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के जखीरे को पकड़ा. वहीं, देर रात तक डीएसओ के नेतृत्व में कार्रवाई जारी रही.
पढ़ें : Exclusive: ककलाना में रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 28 हजार लीटर नकली डीजल के साथ एक गिरफ्तार
अजमेर के ककलाना में हो चुकी है बड़ी कार्रवाई : जनवरी में भी अजमेर जिले के ककलाना में अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री का मामला सामने आया था. सूचना पर जिला रसद विभाग की ओर से कार्रवाई की गई थी, जहां से भारी मात्रा में नकली डीजल जब्त किया गया था. राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्थित तबीजी गांव से 6 किलोमीटर भीतर ककलाना गांव के सुनसान क्षेत्र में करीब 5 बीघा जमीन पर चारदीवारी करके अवैध रूप से पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा था. खास बात यह है कि जमीन के नीचे 28 हजार लीटर के टैंक भी बना रखे थे, जिसे जब्त किया गया था.