बिजयनगर (अजमेर). भिनाय थाना क्षेत्र के सिंगावल गांव में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों पर हमला कर दिया. अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और शव को छोड़कर ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. इस हमले में करीब 60 से 70 लोग घायल हुए हैं. इनमें गंभीर घायलों को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल सिंगावल लाया गया, जहां से सात घायलों को बिजयनगर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को गांव के ही सुरेंद्र सिंह रानावत के अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों में से करीब 60 से 70 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे कई लोग घायल हो गए. इसके बाद घयलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिंगावल अस्पताल लाया गया.
यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ के कपासन में कृषि कानूनों के खिलाफ गहलोत की हुंकार, उपचुनाव का बजाएंगे बिगुल
वहीं बाद में ग्रामीणों ने पीपीई किट और हेलमेट पहनकर अंतिम संस्कार की क्रिया को पूरा किया. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व भी इसी तरह का अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों पर मधुमक्खियों के हमले से कई लोग घायल हो गए थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य दीपक चौधरी सहित अन्य बिजयनगर अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी.