बिजयनगर (अजमेर). क्षेत्र के मसूदा थाना अंतर्गत ग्राम किराप स्थित बड़ौदा बैंक के एटीएम को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार अज्ञात लुटेरे बड़ौदा बैंक का पूरा एटीएम ही उखाड़कर ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर बैंक मैनेजर कुलदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने पर मसूदा थाना अधिकारी शांतिलाल जीनगर भी घटनास्थल पर पहुंचे और लुटेरों की खोजबीन शुरू की. पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल सैनी ने मौका मुआयना कर घटनाक्रम की जानकारी ली और अपराधियों को पकड़ने के लिए मसूदा पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात लुटेरे अपने साथ एक कैंपर वाहन भी लेकर आए थे, जिसे एटीएम के बाहर खड़ा कर दिया. बाद में एटीएम कक्ष के ताले तोड़कर अंदर घुस गए. लुटेरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काटने का काम किया और फिर एटीएम को उखाड़ कर साथ ले गए.
पढ़ें- नागौर: थाने से 50 मीटर की दूरी पर महिला ने खुद को लगाई आग, जिंदा जली
पुलिस की मानें तो इस वारदात को अंजाम देने में चार लोग शामिल होने की आशंका है. बैंक मैनेजर कुलदीप सिंह के अनुसार एटीएम में 2 लाख 48 हजार रुपये भरे हुए थे. एटीएम काफी मजबूती के साथ लगाया हुआ था, जिसे आसानी से उखाड़ा नहीं जा सकता. एटीएम को उखाड़ने के बाद उसको रस्सी से बांधकर वाहन तक खींचकर ले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल मसूदा पुलिस ने बैंक मैनेजर कुलदीप सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेंरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.