ETV Bharat / state

ATM उखाड़ कर गाड़ी में डाल कर ले गए शातिर लुटेरे, CCTV में कैद हुई ये वारदात - ATM उखाड़ने का वीडियो CCTV में कैद

अजमेर के बिजयनगर में बड़ौदा बैंक के एटीएम उखाड़ने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां लुटेरे 2 लाख 48 हजार रुपए से भरे एटीएम को उखाड़ लिया और गाड़ी में लेकर फरार हो गए. आरोपियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.

ATM उखाड़ने का वीडियो CCTV में कैद, Video of ATM dismantling captured in CCTV
ATM उखारकर ले गए अज्ञात बदमाश
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 1:29 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). क्षेत्र के मसूदा थाना अंतर्गत ग्राम किराप स्थित बड़ौदा बैंक के एटीएम को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार अज्ञात लुटेरे बड़ौदा बैंक का पूरा एटीएम ही उखाड़कर ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर बैंक मैनेजर कुलदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.

ATM उखारकर ले गए अज्ञात बदमाश

सूचना मिलने पर मसूदा थाना अधिकारी शांतिलाल जीनगर भी घटनास्थल पर पहुंचे और लुटेरों की खोजबीन शुरू की. पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल सैनी ने मौका मुआयना कर घटनाक्रम की जानकारी ली और अपराधियों को पकड़ने के लिए मसूदा पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात लुटेरे अपने साथ एक कैंपर वाहन भी लेकर आए थे, जिसे एटीएम के बाहर खड़ा कर दिया. बाद में एटीएम कक्ष के ताले तोड़कर अंदर घुस गए. लुटेरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काटने का काम किया और फिर एटीएम को उखाड़ कर साथ ले गए.

पढ़ें- नागौर: थाने से 50 मीटर की दूरी पर महिला ने खुद को लगाई आग, जिंदा जली

पुलिस की मानें तो इस वारदात को अंजाम देने में चार लोग शामिल होने की आशंका है. बैंक मैनेजर कुलदीप सिंह के अनुसार एटीएम में 2 लाख 48 हजार रुपये भरे हुए थे. एटीएम काफी मजबूती के साथ लगाया हुआ था, जिसे आसानी से उखाड़ा नहीं जा सकता. एटीएम को उखाड़ने के बाद उसको रस्सी से बांधकर वाहन तक खींचकर ले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल मसूदा पुलिस ने बैंक मैनेजर कुलदीप सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेंरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

बिजयनगर (अजमेर). क्षेत्र के मसूदा थाना अंतर्गत ग्राम किराप स्थित बड़ौदा बैंक के एटीएम को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार अज्ञात लुटेरे बड़ौदा बैंक का पूरा एटीएम ही उखाड़कर ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर बैंक मैनेजर कुलदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.

ATM उखारकर ले गए अज्ञात बदमाश

सूचना मिलने पर मसूदा थाना अधिकारी शांतिलाल जीनगर भी घटनास्थल पर पहुंचे और लुटेरों की खोजबीन शुरू की. पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल सैनी ने मौका मुआयना कर घटनाक्रम की जानकारी ली और अपराधियों को पकड़ने के लिए मसूदा पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात लुटेरे अपने साथ एक कैंपर वाहन भी लेकर आए थे, जिसे एटीएम के बाहर खड़ा कर दिया. बाद में एटीएम कक्ष के ताले तोड़कर अंदर घुस गए. लुटेरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काटने का काम किया और फिर एटीएम को उखाड़ कर साथ ले गए.

पढ़ें- नागौर: थाने से 50 मीटर की दूरी पर महिला ने खुद को लगाई आग, जिंदा जली

पुलिस की मानें तो इस वारदात को अंजाम देने में चार लोग शामिल होने की आशंका है. बैंक मैनेजर कुलदीप सिंह के अनुसार एटीएम में 2 लाख 48 हजार रुपये भरे हुए थे. एटीएम काफी मजबूती के साथ लगाया हुआ था, जिसे आसानी से उखाड़ा नहीं जा सकता. एटीएम को उखाड़ने के बाद उसको रस्सी से बांधकर वाहन तक खींचकर ले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल मसूदा पुलिस ने बैंक मैनेजर कुलदीप सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेंरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.