ETV Bharat / state

अजमेर के केकड़ी में ATM उखाड़ ले गए...मशीन का खोखा मिला लेकिन कैश नहीं - केकड़ी अजमेर खबर

अजमेर के केकड़ी में लुटेरे एटीएम लूट कर ले गए. बदमाश एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और साथ ही पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी.

केकड़ी में एटीएम लुट, ATM machine robbed in kekdi
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 1:56 PM IST

केकड़ी (अजमेर). इलाके कुछ अज्ञात लुटेरों ने एटीएम लुट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कोटा मार्ग पर श्रीराम धर्म कांटे के पास लगी एसबीआई की दो एटीमएम मशीनों में से एक एटीएम मशीन को लुटेरे लोहे के औजारों से उखाड़ कर ले गए. घटना रात के करीब दो बजे की बताई जा रही है.

केकड़ी में एटीएम मशीन लूट ले गए बदमाश

वहीं एटीएम में कितना कैश था इसका अभी तक पता चल नही पाया है. सूचना मिलते ही केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई. एएसपी श्रीमन मीणा ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी गई है. वहीं, मशीन का खोखा पारा गांव के पास मिला है.

पढे़ं: स्पेशल रिपोर्ट: सिर्फ इस वजह से झुंझुनू के लिए देश और प्रदेश की राजधानी है दूर

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने मशीन की सूचना पुलिस को दी. जिस पर केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. अज्ञात लुटेरे कैश निकालकर खाली एटीएम मशीन को छोड़ कर भाग गए हैं. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. एटीएम में कैश कितना था यह बैंक के कर्मचारी आकर, कैश मिलान करने के बाद ही बता पाएंगे.

केकड़ी (अजमेर). इलाके कुछ अज्ञात लुटेरों ने एटीएम लुट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कोटा मार्ग पर श्रीराम धर्म कांटे के पास लगी एसबीआई की दो एटीमएम मशीनों में से एक एटीएम मशीन को लुटेरे लोहे के औजारों से उखाड़ कर ले गए. घटना रात के करीब दो बजे की बताई जा रही है.

केकड़ी में एटीएम मशीन लूट ले गए बदमाश

वहीं एटीएम में कितना कैश था इसका अभी तक पता चल नही पाया है. सूचना मिलते ही केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई. एएसपी श्रीमन मीणा ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी गई है. वहीं, मशीन का खोखा पारा गांव के पास मिला है.

पढे़ं: स्पेशल रिपोर्ट: सिर्फ इस वजह से झुंझुनू के लिए देश और प्रदेश की राजधानी है दूर

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने मशीन की सूचना पुलिस को दी. जिस पर केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. अज्ञात लुटेरे कैश निकालकर खाली एटीएम मशीन को छोड़ कर भाग गए हैं. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. एटीएम में कैश कितना था यह बैंक के कर्मचारी आकर, कैश मिलान करने के बाद ही बता पाएंगे.

Intro:Body:केकड़ी-केकड़ी में अज्ञात लुटेरों ने एटीएम लुट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए है। कोटा मार्ग पर श्रीराम धर्म कांटे के पास लगी एसबीआई की दो एटीमएम मशीनों मे से एक एटीएम मशीन को लोहे के औजारों से उखाड़ कर ले गए। घटना रात के करीब दो बजे की बताई जा रही है। एटीएम में कितना कैश था इसका अभी तक पता चल नही पाया है। सूचना मिलते ही केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसपी श्रीमन मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है। पुलिस मामले मे जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद पुरे जिले में नाकाबंदी करा दी गई है। यह एटीएम मशीन कोटा मार्ग पर स्थित है जहां पुरी रात व्यस्ततम मार्ग है लुटी गई मशीन के खोखा पारा गांव के पास मिला है। ग्रामीणों ने मशीन की सूचना ग्रामीणों को दी। जिस पर केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची है। एटीएम मशीन को अज्ञात लुटेरों ने कैश निकालकर खाली एटीएम मशीन को पटक कर भाग गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एटीएम का कैश कितना था यह बैंक के कर्मचारी आकर कैश मिलान करने के बाद पता तल पायेगाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.