अजमेर. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी गुरुवार को अपने जन्मदिन के मौके पर गृह क्षेत्र अजमेर में रहे. जन्मदिन के मौके पर विभिन्न संस्थाओं और कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम के बीच देवनानी ने अपना जन्मदिन सेवा और सादगी के साथ मनाया.
अजमेर उत्तर से विधायक और राजस्थान विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सुबह गौशाला जाकर गायों को चारा खिलाया. उसके बाद केसरगंज स्थित दयानंद बाल सदन में अनाथ बच्चों के साथ सुबह का नाश्ता किया. दयानंद बाल सदन में रहने वाले 100 बच्चों को यूनिफॉर्म दिलाने का भी उन्होंने वादा किया. जैन तीर्थ स्थल नारेली पहुंचकर भी देवनानी ने जैन मुनियों से आशीर्वाद लिया. देवनानी इसके बाद संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जेएलएन पहुंचे. उन्होंने अस्पताल को 11 स्ट्रेचर दान किए. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल के अधीक्षक से उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की. राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बताया कि वो हमेशा अपना जन्मदिन सादगी और सेवा के साथ मनाते हुए आए हैं.
सुबह से लगा रहा बधाई देने वालों का तांता : जन्मदिन के उपलक्ष्य में वासुदेव देवनानी के फॉयसागर रोड स्थित निवास पर सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा. विभिन्न सामाजिक और गैर सरकारी संगठनों के अलावा विभिन्न व्यापारी, प्रशासनिक एवं कर्मचारी संगठनों से जुड़े लोगों ने भी देवनानी को जन्मदिन की बधाई दी. देवानानी के जन्मदिन के मौक पर महिला मोर्चा और युवा मोर्चा की ओर से भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सौ कन्याओं का पूजन और सुंदरकांड का पाठ शामिल है.