अजमेर. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी ने मंगलवार को कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 8 महीने के कार्यकाल में प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. प्रदेश में कहीं कानून व्यवस्था नहीं है. परनामी ने कहा कि रेवेन्यू और पुलिस के क्षेत्र में राजस्थान में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है.
संगठन चुनाव को लेकर परनामी अजमेर जिले के प्रभारी हैं. जिसके चलते अजमेर के इंडोर स्टेडियम में सोमवार को परनामी ने संगठन के शहर और देहात के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर संगठन चुनाव पर चर्चा की. साथ ही अजमेर में मीडिया के बातचीत में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री की नहीं सुनते, उप मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री की बात नहीं मानते. ऐसे में मुख्यमंत्री को मजबूरन सरकुलेशन जारी करके बिल पास करवाने पड़ रहे हैं. जबकि कैबिनेट की बैठक में बिल पास होने चाहिए. उन्होंने बताया कि ऐसे कुल 85 में से 56 जिलों को सरकुलेशन के माध्यम से पास करवाया गया है. सरकार ने प्रदेश में विकास के सारे काम ठप कर दिए हैं.
पढ़ें- शहीद के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब
वहीं परनामी ने निकाय चुनाव के बारे में कहा कि राष्ट्रवाद के साथ भाजपा का मुद्दा विकास का भी रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रशंसा करते हुए परनामी ने कहा कि वसुंधरा सरकार में प्रदेश का विकास हुआ है और देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. संगठन चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए परनामी ने बताया कि भाजपा में संगठन पर्व चल रहा है. जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि पिछली बार मिस कॉल के माध्यम से 11 करोड़ सदस्य बनाए गए थे. वहीं इस बार 7 करोड़ सदस्य बनाए जा चुके हैं और यह क्रम जारी है.
देश में भाजपा के 18 करोड़ आरंभिक सदस्य हैं जो बूथ की इकाइयों का चुनाव करवाएंगे और उसके बाद मंडल और जिला स्तर के चुनाव होंगे. साथ ही प्रदेश और फिर राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के चुनाव होने हैं. संगठन में लोकतांत्रिक और अनुशासित तरीके से ही चुनाव होंगे. निकाय चुनाव और संगठन चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोर पकड़ रही है. जिला प्रभारी के तौर पर परनामी ने जिले के पदाधिकारियों की बैठक ली साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी पदाधिकारियों से रायशुमारी की. परनामी ने पुष्कर में अखिल भारतीय स्तर के आरएसएस के समन्वय सम्मेलन पर इतना ही कहा कि आरएसएस समन्वय सम्मेलन करवाती रहती है इस बार उन्होने पुष्कर को चुना है और यह सौभाग्य की बात है.