अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही खुद को झोंक रखा है. दोनों ही पार्टियां लगातार निगम चुनाव में जीत के लिए विभिन्न प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को महासंपर्क अभियान शुरू किया गया. अजमेर निगम चुनाव के प्रभारी और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने भोंपो का बाड़ा से अभियान का आगाज किया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो पार्टी स्तर पर चुनाव लड़ती है न कि प्रत्याशी के स्तर पर. ऐसे में वार्ड-वार्ड जाकर बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पर्चा भरने की अंतिम तिथि है. बीजेपी जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देगी और उसे आम मतदाता भी पूरा समर्थन देगा.
यह भी पढ़ें: सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान मजदूर की मौत, गुस्साए मजदूरों ने एंबुलेंस में लगाकर की तोड़फोड़
चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान सरकार के दो साल के कुशासन से हर वर्ग पूरी तरह से व्यथित है. इसका भी बीजेपी को भरपूर लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में जीतकर अजमेर में विकास की गंगा बहाई जाएगी.