पुष्कर(अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में 7 से 9 सितंबर तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला को लेकर संघ कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. जहां कार्यशाला में भाजपा के बड़े नेता भाग लेंगे.
तीन दिवसीय कार्यशाला कस्बे के माहेश्वरी भवन में आयोजित की जाएगी. जिसके चलते स्वयं सेवकों ने आयोजन स्थल पर तैयारी को मूर्त रुप देना शुरू कर दिया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के सानिध्य में आयोजित की जाने वाली इस राष्ट्रीय कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी प्रांत प्रमुख, सह-प्रांत प्रमुख, सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी, साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, महासचिव राम माधव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार, साथ ही मोदी सरकार के कुछ प्रमुख मंत्री, संत समाज और बुद्धिजीवियों समेत करीब 300 लोग भाग लेंगे.
पढ़ें- मंत्रियों के कामकाज पर होगी एआईसीसी की नजर
जिसके चलते 136 कमरे बुक करवाए गए है. संघ से जुड़े सूत्रों की माने तो इस अवसर पर देश की वर्तमान आर्थिक, सुरक्षात्मक, सामाजिक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ राम मंदिर, अनुच्छेद-370 हटने के पश्चात बदलते राजनीतिक परिवेश पर भी मंथन किया जाएगा.