जयपुर : सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर जयपुर में सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रखा. इस कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. इस बीच सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को नगरीय निकाय मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की, जिसमें उनकी मांगों पर सकारात्मक बातचीत हुई. अब यूनियन के प्रतिनिधियों और मंत्री के बीच शुक्रवार को दोपहर 2 बजे एक और समझौता वार्ता होगी. इससे पहले दोपहर 12 बजे सफाई कर्मचारियों और यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक होगी. हालांकि, सफाई कर्मचारी तब तक कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती.
संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि संघ के आह्वान पर जयपुर शहर में तीसरे दिन भी सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे और कार्य का बहिष्कार किया. सभी वार्डों में कर्मचारियों ने हाजिरी स्थल पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा से यूनियन कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें यूनियन के संरक्षक एवं मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- सफाई कर्मचारियों का ऐलान- अनुभव प्रमाण पत्र से जुड़ी मांग पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई : मंत्री ने सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान करने का सकारात्मक आश्वासन दिया है. इस संदर्भ में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे मंत्री और यूनियन के बीच फिर से बातचीत होगी. मंत्री और यूनियन के बीच बैठक से पहले दोपहर 12 बजे सफाई कर्मचारियों और उनके संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई है.