अजमेर. शहर शहर में दिनोंदिन चोरी की वारदातें बढ़ते ही जा रही है. इसी कड़ी में आदर्श नगर माखुपुरा इलाके में अज्ञात चोरों ने घर की खिड़की काटकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए.
वहीं पीड़ित ने इस मामले को लेकर आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित महावीर का कहना है कि गुरुवार रात सभी परिजन घर के बाहर सो रहे थे, इसी बीच अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते से आकर घर की खिड़की काटकर घर में प्रवेश कर गए.
पढ़े: गुजरात पुलिस ने सिमी के पूर्व प्रमुख को किया गिरफ्तार, 18 वर्षों से था फरार
वहीं घर के अंदर प्रवेश करने के बाद घर में रखी अलमारी को खंगाल कर सारा सामान लेकर फरार हो गए. वहीं इस मामले को लेकर महावीर ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.