अजमेर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दरगाह में चादर पेश होगी. उन्होंने पेश करने के लिए मखमली चादर कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को दिल्ली में सौंपी है.
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी दिल्ली से चादर लेकर 27 जनवरी को अजमेर पहुंचेंगे. मंगलवार को खड़गे ने दरगाह में पेश करने के लिए चादर इमरान प्रतापगढ़ी को दिल्ली में सौंपी. यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मिलकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजी गई चादर का नजराना ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पेश करेंगे. इस दौरान देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी जाएगी.
कल गहलोत की चादर होगी पेशः ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स के मौके पर अजमेर दरगार में बुधवार को सीएम अशोक गहलोत की ओर से चादर पेश होगी. सीएम गहलोत की ओर से चादर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ खानु खान बुधवाली अजमेर दरगाह में पेश करेंगे. गहलोत ने बुधवाली को चादर सौंप दी है. बुधवाली चादर पेश करने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत का संदेश भी पढ़कर सुनाएंगे.
27 जनवरी को सोनिया गांधी की तरफ से भी चादर होगी पेशः 27 जनवरी को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ओर से भी दरगाह में चादर पेश होगी. ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर सोनिया गांधी की ओर से हर साल दरगाह में चादर पेश होती आई है. हर बार अशोक गहलोत समेत प्रदेश के दिग्गज नेता इस दौरान मौजूद रहते हैं.