अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 का आयोजन अजमेर एवं जिला मुख्यालय पर 30 अप्रैल 2023 को होगा. परीक्षा का आयोजन दो पारियों में सुबह 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक होगा. इस परीक्षा का अभ्यर्थियों को काफी बेसब्री से इंतजार था.
केंद्र पर देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को होगी दिक्कतः आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र, परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर या एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 23 अप्रैल से एसएसओ पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी ले सकते हैं. अटल ने बताया कि आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः Senior Teacher recruitment 2022: कल से शुरू होगी परीक्षा, 2 लाख 68 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
परीक्षा केंद्र पर लाना होगा मूल आधार कार्ड: अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर आना होगा. मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र या मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश अनुमति मिलेगी. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित भी रहना पड़ सकता है. इसलिए इस संबंध में खासतौर से हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ेंः वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के री-शफल परिणाम जारी करने की मांग, अभ्यर्थियों ने लगाई आरपीएससी के बाहर झाड़ू
कोरोना संक्रमित होने पर 24 घंटे पहले आयोग को करे सूचित: परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करना होगा. आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यार्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से 1 दिन पहले शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर ईमेल एवं दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर भी सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी।