अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 का परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. 29 मई को साक्षात्कार संपन्न हुए थे. इसके 4 दिन बाद ही आयोग ने परिणाम जारी किया है. बता दें कि 859 पदों के लिए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन हुआ था. अभ्यार्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः RPSC Recruitment Exam: परिणाम का बेसब्री से इंतजार, सता रहा है आचार संहिता की भेंट चढ़ जाने का डर
आयोग ने 859 पदों के लिए जारी किया परिणामः सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों का गुरुवार को इंतजार खत्म हो गया है. आरपीएससी ने गुरुवार शाम को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आयोग ने 859 पदों के विरुद्ध यह परिणाम जारी किया है. बता दें कि ईटीवी भारत ने आरपीएससी की ओर से परिणाम जारी किये जाने की खबर पहले ही बता दी थी. खबर चलने के 2 घंटे बाद ही आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया.
तीन चरणों में हुई थी परीक्षा: 13 से 15 सितंबर 2021 को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन प्रदेश के 11 जिलों में 802 परीक्षा केंद्रों में हुआ था. परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में 3 लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. जबकि परीक्षा के लिए आवेदन 7 लाख 97 हजार अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था. आयोग ने 24 दिसंबर 2021 को को एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. इसमें 3 हजार 291 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से सफल घोषित किया था.
रोल नंबर के आगे कोष्टक में अभ्यर्थी का है मेरिट क्रमांक और वर्ग: आयोग ने 23 जनवरी से 29 मई तक साक्षात्कार आयोजित किए थे. इसके बाद राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा अधिनियम 1989 के नियम 23 के अनुसार आयोग की ओर से संयुक्त वरीयता सूची के अनुसार रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. आयोग ने प्रत्येक रोल नंबर के सम्मुख कोष्टक में अभ्यर्थी का मेरिट क्रमांक और वर्ग अंकित किया है. इनमें से स्पष्ट रूप से पात्र अभ्यर्थियों के नाम आयोग राजस्थान के महानिदेशक एवं महानिरीक्षक पुलिस को भेजेंगे. आयोग ने 8 अभ्यर्थियों के परिणाम न्यायालय के आदेश से रोके हैं.
सब इंस्पेक्टर इन विंग में होंगे नियुक्त: आयोग के अनुसार सरकार ने 2018 के बाद 2021 में सब इंस्पेक्टर के 859 पदों पर भर्ती निकाली थी. परीक्षा में सफल हुए अभ्यार्थी राजस्थान पुलिस में आरएसी, आईबी और मेवाड़ भील कोर में नियुक्त होंगे. बता दें कि वर्ष 2022- 2023 में सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती करने की बजट घोषणा है. ऐसे में यह भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने पर समय इंस्पेक्टर भर्ती की विज्ञप्ति भी जल्द जारी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा ने की RPSC भंग करने की मांग, बीजेपी के रनवे से अपना प्लेन न उड़ाएं पायलट-राजेंद्र राठौड़
अब आरएएस के होंगे इंटरव्यू: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी होने के बाद अब आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार शुरू होने की राह भी खुल गई है. संभवत इसी माह से आयोग आरएएस 2021 के 988 पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि जारी कर सकता है. इनमें 363 पद आरएएस और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 625 पद शामिल है. आरएएस मेंस परीक्षा 2021 में आयोग ने साक्षात्कार के लिए 2 हजार 174 अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया है. इसमें एक पद के लिए 2 अभ्यार्थियों के बीच मुकाबला होगा. अभ्यार्थियों को इंटरव्यू की तिथि का इंतजार है.
आयोग ने 9 चरणों में लिया था साक्षात्कारः इसके उपरांत कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से 12 से 18 फरवरी 2022 तक लिखित परीक्षा में अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद संबंधित सेवा नियम के अनुसार टीएसपी क्षेत्र के 352 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 2 हजार 939 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया था. यानी कुल 3 हजार 293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया था. आयोग ने 23 जनवरी से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार 9 चरणों में लेना शुरू किया था. साक्षात्कार का 9वां चरण 29 मई 2023 को पूर्ण हुआ था. इसके बाद 4 दिन के भीतर आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. आयोग ने परिणाम जारी करते हुए सफल अभ्यार्थियों के वर्ग बार रोल नंबर जारी किए हैं. आयोग की वेबसाइट पर रोल नंबर की सूची देख सकते हैं.