ETV Bharat / state

अजमेर: लॉकडाउन की पालना के लिए सख्ती दिखा रही है पुलिस - lockdown news in ajmer

अजमेर ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है. इसका मतलब ये हुआ कि अजमेर ट्रैफिक पुलिस लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवा रही है.

ajmer police, ajmer news, effect of corona in ajmer, अजेर न्यूज, अजमेर पुलिस, अजमेर में कोरोना का असर
Corona दहशत के बीच इस मामले में अजमेर पुलिस नंबर वन
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 10:14 AM IST

अजमेर. कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन की पालन करवाने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने सख्त रुख अपना लिया था, इसी का नतीजा है कि अजमेर पुलिस प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गई है. राजस्थान पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो प्रदेश भर में 1 करोड़ 8 लाख रुपए का जुर्माना चालान से वसूला गया है, जिसमें से लगभग साढ़े 10 लाख रुपये अजमेर पुलिस ने वसूला है.

Corona दहशत के बीच इस मामले में अजमेर पुलिस नंबर वन

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अजमेर में अब तक 11 हजार वाहनों पर चालान की कार्रवाई की जा चुकी है. इस कार्रवाई का उद्देश्य आमजन को घरों में कैद रखवाकर उन्हें इस बीमारी से बचाना और संक्रमण को फैलने से रोकना था. अजमेर पुलिस की कार्यप्रणाली की राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव और एडीजी बीएल सोनी भी तारीफ कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: सामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत

पुलिस अधीक्षक नाकाबंदी पर खड़े रहकर बनवाए चालान

कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिसकर्मियों के साथ खुद चौराहों में नाकाबंदी में खड़े रहकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. रात हो या दिन वो खुद भी पुलिसकर्मियों के साथ लगातार खड़े रहे, जिससे पुलिस का भी मनोबल बढ़ा रहे और सभी उत्साह के साथ काम में लगे रहे.

अजमेर में नहीं बढ़ा आंकड़ा

अजमेर में एक ही परिवार के 5 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद जहां जिले के सभी लोग एकबारगी दहशत में आ गए थे. लेकिन पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर और अपनी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता कर इस संक्रमण को बढ़ने से रोक दिया. यही कारण है कि अजमेर में उस परिवार के अलावा अब तक कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है. पुलिस ने अपने मुखबिर और अन्य साधनों से बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर बनाए रखी, जिससे वो संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. अजमेर के लोग काफी सुखद अनुभव कर रहे हैं, जिसके लिए विशेष रूप से पुलिस को श्रेय जाता है.

अजमेर. कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन की पालन करवाने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने सख्त रुख अपना लिया था, इसी का नतीजा है कि अजमेर पुलिस प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गई है. राजस्थान पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो प्रदेश भर में 1 करोड़ 8 लाख रुपए का जुर्माना चालान से वसूला गया है, जिसमें से लगभग साढ़े 10 लाख रुपये अजमेर पुलिस ने वसूला है.

Corona दहशत के बीच इस मामले में अजमेर पुलिस नंबर वन

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अजमेर में अब तक 11 हजार वाहनों पर चालान की कार्रवाई की जा चुकी है. इस कार्रवाई का उद्देश्य आमजन को घरों में कैद रखवाकर उन्हें इस बीमारी से बचाना और संक्रमण को फैलने से रोकना था. अजमेर पुलिस की कार्यप्रणाली की राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव और एडीजी बीएल सोनी भी तारीफ कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: सामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत

पुलिस अधीक्षक नाकाबंदी पर खड़े रहकर बनवाए चालान

कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिसकर्मियों के साथ खुद चौराहों में नाकाबंदी में खड़े रहकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. रात हो या दिन वो खुद भी पुलिसकर्मियों के साथ लगातार खड़े रहे, जिससे पुलिस का भी मनोबल बढ़ा रहे और सभी उत्साह के साथ काम में लगे रहे.

अजमेर में नहीं बढ़ा आंकड़ा

अजमेर में एक ही परिवार के 5 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद जहां जिले के सभी लोग एकबारगी दहशत में आ गए थे. लेकिन पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर और अपनी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता कर इस संक्रमण को बढ़ने से रोक दिया. यही कारण है कि अजमेर में उस परिवार के अलावा अब तक कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है. पुलिस ने अपने मुखबिर और अन्य साधनों से बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर बनाए रखी, जिससे वो संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. अजमेर के लोग काफी सुखद अनुभव कर रहे हैं, जिसके लिए विशेष रूप से पुलिस को श्रेय जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.