अजमेर. कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन की पालन करवाने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने सख्त रुख अपना लिया था, इसी का नतीजा है कि अजमेर पुलिस प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गई है. राजस्थान पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो प्रदेश भर में 1 करोड़ 8 लाख रुपए का जुर्माना चालान से वसूला गया है, जिसमें से लगभग साढ़े 10 लाख रुपये अजमेर पुलिस ने वसूला है.
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अजमेर में अब तक 11 हजार वाहनों पर चालान की कार्रवाई की जा चुकी है. इस कार्रवाई का उद्देश्य आमजन को घरों में कैद रखवाकर उन्हें इस बीमारी से बचाना और संक्रमण को फैलने से रोकना था. अजमेर पुलिस की कार्यप्रणाली की राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव और एडीजी बीएल सोनी भी तारीफ कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: सामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत
पुलिस अधीक्षक नाकाबंदी पर खड़े रहकर बनवाए चालान
कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिसकर्मियों के साथ खुद चौराहों में नाकाबंदी में खड़े रहकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. रात हो या दिन वो खुद भी पुलिसकर्मियों के साथ लगातार खड़े रहे, जिससे पुलिस का भी मनोबल बढ़ा रहे और सभी उत्साह के साथ काम में लगे रहे.
अजमेर में नहीं बढ़ा आंकड़ा
अजमेर में एक ही परिवार के 5 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद जहां जिले के सभी लोग एकबारगी दहशत में आ गए थे. लेकिन पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर और अपनी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता कर इस संक्रमण को बढ़ने से रोक दिया. यही कारण है कि अजमेर में उस परिवार के अलावा अब तक कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है. पुलिस ने अपने मुखबिर और अन्य साधनों से बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर बनाए रखी, जिससे वो संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. अजमेर के लोग काफी सुखद अनुभव कर रहे हैं, जिसके लिए विशेष रूप से पुलिस को श्रेय जाता है.