ETV Bharat / state

कोविड-19 मरीजों की सहायता के लिए अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने खोला विधायक सेवा केंद्र

अजमेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब विधायक वासुदेव देवनानी ने सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जिसके तहत उन्होंने विधायक सेवा केंद्र खोला है. देवनानी का कहना है कि इस सेवा केंद्र के जरिए वे कोरोना मरीजों की सहायता करेंगे.

Ajmer North MLA Vasudev Devnani, अजमेर न्यूज
वासुदेव देवनानी ने खोला विधायक सेवा केंद्र
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:18 PM IST

अजमेर. विधायक वासुदेव देवनानी ने कोरोना आपदा से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए अपने आवास पर विधायक सेवा केंद्र खोला है. विधायक सेवा केंद्र के माध्यम से छह प्रकार के कार्य सेवार्थ शुरू किए गए हैं. इस सेवा केंद्र का देवनानी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

वासुदेव देवनानी ने खोला विधायक सेवा केंद्र

अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. कई परिवार होम क्वारंटाइन हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को कई तरह की परेशानियां भी हो रही है. इसके अलावा अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, उन्होंने मरीजों की सहायता के लिए भी व्यवस्था की गई है. देवनानी ने बताया कि विधायक सेवा केंद्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 9414155744, 9414002423, 9829642462, 8058791141, 900121620, 9214396516 जारी किए हैं. मोबाइल नंबर पर कोई भी व्यक्ति प्रशासनिक चिकित्सीय और अन्य सहायता के लिए कॉल कर सकता है.

यह भी पढ़ें. कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में शेखावत-राठौड़ के बाद रामलाल शर्मा ने भी उठाए सवाल, की ये मांग

विधायक देवनानी ने कहा कि कि प्रवासी लोगों और श्रमिकों की सहायता, फोन पर डॉक्टर की ओर से चिकित्सीय परामर्श, कॉरेंटाइन मरीज के लिए घर-घर भोजन पहुंचाने की व्यवस्था, कोविड से संबंधित अन्य कोई सहायता, दवाइयों की होम डिलीवरी, कोविड-19 का घर सेनेटाइज और विवाह और अंतिम संस्कार में प्रशासनिक सहायता दी जा रही है. होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए निशुल्क भोजन भारत विकास परिषद की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा है. मोबाइल नंबर पर 9414002423, 9828543799 भोजन सुविधा के लिए संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें. जब पीपीई किट पहन अस्पताल पहुंचे राजेंद्र राठौड़..

उन्होंने बताया कि निशुल्क टेली मेडिसन सेवा के लिए 6 चिकित्सक प्रत्येक दिन 2 घंटे अपनी सेवाएं देंगे. इसके अलावा कोविड-19 मरीजों को होम डिलीवरी से दवा उपलब्ध करवाने के लिए 13 मेडिकल स्टोर अपनी सेवाएं देंगे. यह मेडिकल स्टोर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद हैं. विधायक सेवा केंद्र की ओर से दी जा रही सेवाओं का एक पंपलेट भी जारी किया गया. जिसमें विभिन्न सेवाओं को पाने के लिए आवश्यक मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं.

अजमेर. विधायक वासुदेव देवनानी ने कोरोना आपदा से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए अपने आवास पर विधायक सेवा केंद्र खोला है. विधायक सेवा केंद्र के माध्यम से छह प्रकार के कार्य सेवार्थ शुरू किए गए हैं. इस सेवा केंद्र का देवनानी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

वासुदेव देवनानी ने खोला विधायक सेवा केंद्र

अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. कई परिवार होम क्वारंटाइन हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को कई तरह की परेशानियां भी हो रही है. इसके अलावा अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, उन्होंने मरीजों की सहायता के लिए भी व्यवस्था की गई है. देवनानी ने बताया कि विधायक सेवा केंद्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 9414155744, 9414002423, 9829642462, 8058791141, 900121620, 9214396516 जारी किए हैं. मोबाइल नंबर पर कोई भी व्यक्ति प्रशासनिक चिकित्सीय और अन्य सहायता के लिए कॉल कर सकता है.

यह भी पढ़ें. कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में शेखावत-राठौड़ के बाद रामलाल शर्मा ने भी उठाए सवाल, की ये मांग

विधायक देवनानी ने कहा कि कि प्रवासी लोगों और श्रमिकों की सहायता, फोन पर डॉक्टर की ओर से चिकित्सीय परामर्श, कॉरेंटाइन मरीज के लिए घर-घर भोजन पहुंचाने की व्यवस्था, कोविड से संबंधित अन्य कोई सहायता, दवाइयों की होम डिलीवरी, कोविड-19 का घर सेनेटाइज और विवाह और अंतिम संस्कार में प्रशासनिक सहायता दी जा रही है. होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए निशुल्क भोजन भारत विकास परिषद की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा है. मोबाइल नंबर पर 9414002423, 9828543799 भोजन सुविधा के लिए संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें. जब पीपीई किट पहन अस्पताल पहुंचे राजेंद्र राठौड़..

उन्होंने बताया कि निशुल्क टेली मेडिसन सेवा के लिए 6 चिकित्सक प्रत्येक दिन 2 घंटे अपनी सेवाएं देंगे. इसके अलावा कोविड-19 मरीजों को होम डिलीवरी से दवा उपलब्ध करवाने के लिए 13 मेडिकल स्टोर अपनी सेवाएं देंगे. यह मेडिकल स्टोर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद हैं. विधायक सेवा केंद्र की ओर से दी जा रही सेवाओं का एक पंपलेट भी जारी किया गया. जिसमें विभिन्न सेवाओं को पाने के लिए आवश्यक मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.