ETV Bharat / state

प्रेम संबंध में युवक की हत्या के मामले में परिजनों में असंतोष, जांच अधिकारी बदलने की मांग - प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

रामगंज स्थित आजाद नगर में पिछले दिनों फंदे पर लटके मिले युवक के शव के मामले में परिजनों ने अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

murder of man in love affair, crime news
ज्ञापन सौंपने आए परिजन...
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 5:01 PM IST

अजमेर. रामगंज स्थित आजाद नगर में पिछले दिनों फंदे पर झूलते मिले युवक के शव के मामले में परिजनों ने अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. जानकारी के अनुसार, मलिक मोहम्मद के पुत्र इमदाद का शव एक व्यक्ति के बाड़े में फंदे पर लटका मिला था.

परिजनों ने अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन सौंपा...

परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी. मलिक मोहम्मद का आरोप है कि उसके पुत्र इमदाद का व्यक्ति की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग थे. जिसके तहत पहले भी उनके परिवारों में झगड़ा हो चुका है.

इसको लेकर उसने इमदाद के साथ मारपीट भी की थी. मलिक मोहम्मद ने बताया कि इमदाद के पास दो मोबाइल थे. जिसमें से पुलिस ने सिर्फ एक ही मोबाइल जब्त किया है, साथ ही पूर्व में दोनों परिवारों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर हुए झगड़े से संबंधित गवाहों के बयान भी अभी तक नहीं करवाए गए हैं. जिससे सच सामने आने में देरी हो रही है. मलिक मोहम्मद ने जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले में किसी बड़े अधिकारी से जांच करवाने की मांग भी की. साथ ही कॉल डिटेल और इमदाद के मौका ए वारदात के समय पहने कपड़े पर लगे खून के निशानों को भी सबूत के तौर पर जब्त करने का आग्रह किया है.

पढ़ें: बड़े भाई ने शराब के लिए छोटे भाई से मांगे 250 रुपए, मना करने पर की डंडे से पीटकर हत्या

अनुसंधान अधिकारी बदलने की मांग

इमदाद के परिजनों का आरोप है कि अभी तक मामले में किसी भी तरह की उचित जांच नहीं हो पाई है. जिसको लेकर पुलिस कप्तान कुमार राष्ट्रीय मामले में अनुसंधान अधिकारी बदलने की भी पीड़ित परिवार ने मांग की है. उनका आरोप है कि आरोपी परिवार को पुलिस द्वारा बचाया जा रहा है.

जेब से नकदी पार...

अजमेर. शहर में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसकी बानगी तब सामने आई, जब शातिर बदमाशों ने एक व्यापारी की जेब से 43 हजार 400 रुपय की नगदी पार कर ली. सदर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, कोटडा प्रगति नगर निवासी योगेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दी थी कि वह घर से पुरानी मंडी स्थित दुकान की और जा रहे थे. दुकान पहुंचने पर देखा तो जेब में रखे 43 हजार 400 की नगदी नदारद मिली. वहीं, अग्रवाल ने रिपोर्ट में बताया कि मदार गेट पुलिस चौकी के पास भीड़ में उन्हें चार युवकों ने रोक लिया था. संभवतया संभवत ही भीड़ में उसकी जेब से रुपय निकाल लिया.

जेब से नकदी पार...

पढ़ें: झालावाड़: अवैध संबंधों के चलते हत्या को दिया आत्महत्या का रूप, पुलिस ने किया खुलासा

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज अनुसंधान शुरू कर दिया है. एसआई ने बताया कि जहां योगेश अग्रवाल के साथ वारदात को अंजाम दिया है, वहां से आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों की तलाश शुरू की जा चुकी है.

अजमेर. रामगंज स्थित आजाद नगर में पिछले दिनों फंदे पर झूलते मिले युवक के शव के मामले में परिजनों ने अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. जानकारी के अनुसार, मलिक मोहम्मद के पुत्र इमदाद का शव एक व्यक्ति के बाड़े में फंदे पर लटका मिला था.

परिजनों ने अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन सौंपा...

परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी. मलिक मोहम्मद का आरोप है कि उसके पुत्र इमदाद का व्यक्ति की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग थे. जिसके तहत पहले भी उनके परिवारों में झगड़ा हो चुका है.

इसको लेकर उसने इमदाद के साथ मारपीट भी की थी. मलिक मोहम्मद ने बताया कि इमदाद के पास दो मोबाइल थे. जिसमें से पुलिस ने सिर्फ एक ही मोबाइल जब्त किया है, साथ ही पूर्व में दोनों परिवारों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर हुए झगड़े से संबंधित गवाहों के बयान भी अभी तक नहीं करवाए गए हैं. जिससे सच सामने आने में देरी हो रही है. मलिक मोहम्मद ने जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले में किसी बड़े अधिकारी से जांच करवाने की मांग भी की. साथ ही कॉल डिटेल और इमदाद के मौका ए वारदात के समय पहने कपड़े पर लगे खून के निशानों को भी सबूत के तौर पर जब्त करने का आग्रह किया है.

पढ़ें: बड़े भाई ने शराब के लिए छोटे भाई से मांगे 250 रुपए, मना करने पर की डंडे से पीटकर हत्या

अनुसंधान अधिकारी बदलने की मांग

इमदाद के परिजनों का आरोप है कि अभी तक मामले में किसी भी तरह की उचित जांच नहीं हो पाई है. जिसको लेकर पुलिस कप्तान कुमार राष्ट्रीय मामले में अनुसंधान अधिकारी बदलने की भी पीड़ित परिवार ने मांग की है. उनका आरोप है कि आरोपी परिवार को पुलिस द्वारा बचाया जा रहा है.

जेब से नकदी पार...

अजमेर. शहर में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसकी बानगी तब सामने आई, जब शातिर बदमाशों ने एक व्यापारी की जेब से 43 हजार 400 रुपय की नगदी पार कर ली. सदर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, कोटडा प्रगति नगर निवासी योगेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दी थी कि वह घर से पुरानी मंडी स्थित दुकान की और जा रहे थे. दुकान पहुंचने पर देखा तो जेब में रखे 43 हजार 400 की नगदी नदारद मिली. वहीं, अग्रवाल ने रिपोर्ट में बताया कि मदार गेट पुलिस चौकी के पास भीड़ में उन्हें चार युवकों ने रोक लिया था. संभवतया संभवत ही भीड़ में उसकी जेब से रुपय निकाल लिया.

जेब से नकदी पार...

पढ़ें: झालावाड़: अवैध संबंधों के चलते हत्या को दिया आत्महत्या का रूप, पुलिस ने किया खुलासा

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज अनुसंधान शुरू कर दिया है. एसआई ने बताया कि जहां योगेश अग्रवाल के साथ वारदात को अंजाम दिया है, वहां से आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों की तलाश शुरू की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.