अलवर. राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर कल यानी बुधवार को रवाना करेंगे. यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच दौड़ेगी. हालांकि वेंद भारत ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल से ही शुरू होगी. यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट तक चलेगी. जयपुर जंक्शन पर मुख्य कार्यक्रम रहेगा. इसमें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित सांसद विधायक व मंत्री मौजूद रहेंगे.
इसके ठहराव जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी होंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज गाड़ी होगी. इसमें दिल्ली कैंट से अजमेर तक कील दूरी 5 घंटे 15 मिनट में पूरी की जा सकेगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. हालांकि रेलवे ने इस ट्रेन का आधिकारिक टाइम टेबल अभी तक जारी नहीं किया है. अजमेर से दिल्ली तक सफर का यात्रियों को 1065 रुपए किराया देना होगा. तो दिल्ली से अजमेर के 1230 रुपए किराया लगेगा.
पढ़ेंः वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली जयपुर की दूरी मात्र 3 घंटे में होगी तय, जल्द शुरू होने की उम्मीद
दिल्ली से अजमेर के 1230 रुपए किराया लगेगा. तो एग्जीक्यूटिव में 2055 रुपए देने होंगे. इसी तरह से दिल्ली कैंट से अजमेर के 2250 रुपए एग्जीक्यूटिव क्लास और 1230 सामान्य चेयर कार के देने होंगे. जयपुर से दिल्ली एग्जीक्यूटिव क्लास 1630 रुपए और सामान्य 865 रुपए देने होंगे. जबकि दिल्ली से जयपुर का किराया एग्जीक्यूटिव क्लास में 1825 और 1030 रुपए सामान्य एसी चेयर कार के यात्रियों को देने होंगे.
अलवर से जयपुर, अलवर से अजमेर, अलवर से गुड़गांव व अलवर से दिल्ली कैंट का किराया अभी रेलवे की तरफ से अपडेट नहीं किया गया है. इस तरह से गुड़गांव से अलवर, गुड़गांव से जयपुर, गुड़गांव से अजमेर के किराए की जानकारी रेलवे की तरफ से अभी तक नहीं दी गई है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन यात्री टिकट बुक कर सकते हैं. सभी स्टेशनों पर सांसद व स्थानीय विधायक ट्रेन का पहले दिन स्वागत करेंगे.
गांधीनगर, बस्सी, बांदीकुई, दौसा, राजगढ़, अलवर, खैरतल, रेवाड़ी, गढ़ी हरसरू व पटौदी रोड सहित सभी जंक्शन पर ट्रेन का पहले दिन ठहराव होगा. उसके बाद 13 अप्रैल को नियमित ट्रेन का संचालन होगा. इस दौरान जयपुर, अलवर व गुड़गांव तीन जगह पर ट्रेन का ठहराव रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09617 जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जयपुर से 11 बजे रवाना होकर 4 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.
अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेलसेवा का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा. गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 6 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर जयपुर 7.50 बजे पहुंचेगी. यहां से 7.55 बजे प्रस्थान कर अलवर 09.35 बजे पहुंचेगी. यहां से 9.37 बजे प्रस्थान कर गुडगांव 11.15 बजे पहुंचेगी. यहां से 11.17 बजे प्रस्थान कर 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.