अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें उर्स का रविवार को कुल की रस्म के साथ समापन हुआ है. इस बीच शनिवार देर शाम से ही लगातार जायरीन की भीड़ दरगाह में उमड़ रही है. जायरीन की भीड़ के बीच अचानक मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो शनिवार रात करीब 1 से 2 बजे के बीच का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शनिवार की रात को आस्ताने से सटी शाहजहानी मस्जिद भी अकीदतमंदों से खचाखच भरी हुई थी. इस बीच अचानक कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. हमलावरो से बचने के लिए लोग वीडियो में इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस संबंध में दरगाह थाने में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
पढ़ें. Ajmer Urs 2023 : अकीदतमंदों ने अदा की जुम्मे की विशेष नमाज, कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से चादर पेश
पुलिस का पूरा फोकस अभी भीड़ को नियंत्रण करने में है. हालांकि पुलिस की एक टीम वायरल वीडियो में से हमलावरों को पहचानने का काम कर रही है. वहीं, दरगाह के पुलिस उपाधीक्षक गौरी शंकर ने बताया कि शनिवार देर रात्रि को दरगाह में शाहजानी मज्जिद में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है. अंजुमन कमेटी की ओर से नारेबाजी और तकरीर को लेकर पूर्व में आपत्ति दी गई थी. माहौल किस नारे से गरमाया और मारपीट कौन लोग कर रहे हैं ? वीडियो के माध्यम से उनकी पहचान की जा रही है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.