अजमेर. अजमेर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को जवाहर स्कूल के खेल मैदान पर होगा. इसमें अजमेर संभाग के कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे. सीएम गहलोत के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.
गहलोत शुक्रवार को भरतपुर से सीधे अजमेर पहुंचेंगेः कार्यक्रम में अजमेर संभाग से करीब 8 से 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आने का दावा किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत भरतपुर से हेलीकॉप्टर से पौने तीन बजे अजमेर पुलिस लाइन पहुचेंगे. यहां से वह जवाहर स्कूल जाएंगे. जवाहर स्कूल में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद करीब 5 बजे गहलोत पुलिस लाइन पहुंचेंगे. जहां से हेलीकॉप्टर से वह जयपुर के लिए रवाना होंगे. अजमेर कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि अजमेर संभाग के सभी जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मेलन स्थल तक पहुंचने और उनके बैठने की उचित व्यवस्था की गई है. संभाग के सभी जिलों और उपखंड क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शुक्रवार को अजमेर पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ेंः किस मुंह से बीजेपी वाले OBC की बात करते हैं, जिन्होंने सतीश पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया : गोविंद डोटासरा
अजमेर में कांग्रेस की पकड़ है कमजोर: अजमेर शहर में कांग्रेस की सियासी पकड़ कमजोर है. विगत 20 वर्षों से शहर की उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की सीटें कांग्रेस नहीं जीत पाई है. कांग्रेस शहर और देहात अध्यक्ष की घोषणा तक नहीं हो पाई है. कांग्रेस सरकार का प्रदेश में कार्यकाल का सवा 4 साल बीत चुका है. इसके बावजूद अजमेर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद खाली है. 3 वर्षों से शहर और देहात कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो पाई है. निवर्तमान अध्यक्ष व देहात अध्यक्ष के भरोसे संगठन है. अजमेर कांग्रेस की सियासत में गुटबाजी का ग्रहण नया नहीं है. गुटबाजी के कारण कांग्रेस ने बहुत कुछ खोया है. ऐसे में गुटबाजी को थामने, असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को मनाने और निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हो रहा है.
राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर भी बनेगी रणनीतिः गहलोत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान होगा. वहीं राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर भी रणनीति पर चर्चा होगी. संभाग स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस एकजुटता का संदेश देने की कोशिश करेगी. जाहिर है गहलोत ने सत्ता में रिपीट होने के लिए विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ कर जो मास्टर स्ट्रोक खेला है, अब उसे भुनाने की बारी है. हालांकि पिछले 6 महीने में अजमेर में गहलोत गुट का दबदबा बढ़ा है. प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय है, तो आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ भी अजमेर में काफी सक्रिय हो गए हैं. केकड़ी से में डॉ. रघु शर्मा अपना दबदबा बनाए हुए हैं. वहीं गहलोत गुट के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, डॉ. राजकुमार जयपाल, महेंद्र सिंह गुर्जर भी सक्रिय है.