अजमेर. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले के सावित्री बालिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल प्रबंधन की ओर से 12 वीं क्लास की टीना चौधरी को प्राचार्य बनाया गया. इस मौके पर चौधरी ने कहा कि वह गौरवान्वित महसूस कर रही है और स्कूल का प्राचार्य बनना अपने आप में बड़ी बातें है.
वहीं इस दौरान टीना ने सभी शिक्षाकों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान मनाते हुए बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने के निर्देश दिए. बता दें कि इस तरह के आयोजन शहर के सभी स्कूलों में किए गए जहां छात्रा को 1 दिन की प्राचार्य बनाया गया.
वहीं जिले में विजयवर्गीय महिला मंडल की ओर से शहर में बेटा और बेटी को एक समान समझने और बालिकाओं के उत्थान को लेकर विश्व बालिका दिवस पर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.