अजमेर. जानकारी के अनुसार भागीरथ चौधरी ने सोमवार को पुष्कर सरोवर का पूजन और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करके माली मंदिर धर्मशाला परिसर में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की थी. इस आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी द्वारा चौधरी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का नोटिस जारी कर 27 मार्च को जवाब मांगा गया था.
प्रत्याशी चौधरी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी देवीका तोमर को दिए गए नोटिस में बताया है कि वह पुष्कर सरोवर का पूजन करने तथा ब्रह्मा मंदिर के दर्शन को आए थे. आगे उन्होनें लिखा कि वह दो बार विधायक रह चुके हैं और आचार संहिता का पालन करने के संबंध में उन्हें पुरी तरह से जानकारी हैं. उन्होनें कहा कि मैने किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया हैं.
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के सोमवार को पुष्कर में हुए कार्यक्रम की वीडियो ग्राफी, फोटो तथा विस्तृत जानकारी लेने के लिए चुनावी टीम को निर्देश दे दिए हैं.इनके आधार पर ही आगे कोई निर्णय हो सकेगा.
वहीं भागीरथ सिंह चौधरी का कहना है कि उन्होनें नोटिस का जवाब दे दिया और किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होनें नोटिस को निरस्तकरने की मांग की है.