अजमेर. शहर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के शहर अध्यक्ष डॉक्टर प्रिय शील हाड़ा ने बताया की भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी.
इसी उपलक्ष्य में मंगलवार को मिराज मॉल के सामने स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में शहर स्तर के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके बाद भाजपा के सभी मोर्चों की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. कोरोना का असर : उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस IT सेल की टीमें तैनात, ऐसे कर रही काम
इस पूरे महीने संपूर्ण अजमेर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान पुष्पांजलि के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की ओर से समर्पण राशि के रूप में अंशदान किया जाएगा, जो भाजपा की ओर से आयोजित की जाने वाली साल भर की गतिविधियों में उपयोग की जाएगी. इसके साथ ही 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली अंबेडकर जयंती की रूपरेखा भी इस कार्यक्रम में तैयार की गई है.
9 इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. सीएसएम मॉल में पेपे जीन्स और गेम वल्र्ड को 72 घंटे के लिए सीज किया गया. अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के लिए 9 इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किए गए है.
जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 9 इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किए गए है. इनके दल द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण किया जाकर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाई जाएगी. ये दल राजकीय अवकाशों में भी कार्यरत रहेंगे. इंसीडेन्ट कमाण्डर द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कन्टेनमेंट जोन की घोषणा की जाएगी.