ETV Bharat / state

Ajmer 92 user review: अजमेर 92 फिल्म को देखकर दर्शकों ने दी अपनी राय, बताई ये कमियां और खूबी - अजमेर छायाचित्र ब्लैकमेल कांड

अजमेर के अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म अजमेर 92 शुक्रवार को रिलीज हुई. इस पर दर्शकों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Ajmer 92 movie released, know what audience said about the movie
Ajmer 92 user review: अजमेर 92 फिल्म को देखकर दर्शकों ने दी अपनी राय, बताई ये कमियां और खूबी
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 7:01 PM IST

अजेमर 92 मूवी पर क्या है दर्शकों का रिएक्शन...

अजमेर. बहुचर्चित अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म अजमेर 92 शुक्रवार को अजमेर के सिनेमाघरों में भी रिलीज की गई. इस मूवी का पहला शो देखने जाने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा नजर आई. फिल्म खत्म होने के बाद दर्शकों के चेहरे पर गंभीरता नजर आई. फिल्म देख सिनेमा हॉल से बाहर निकले दर्शकों की अलग-अलग राय सुनने को मिली. आइए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या कहा दर्शकों ने....

दर्शक कार्तिक ने बताया कि अजमेर सेक्स स्कैंडल के बारे में काफी सुना और पढ़ा था. उस वक्त मेरा जन्म भी नहीं हुआ था. सच्चाई तो कोर्ट जाने. हालांकि फिल्म में सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई है. मूवी में पात्रों के नाम अपराधियों से मेल नहीं खाते हैं. एंटरटेनमेंट के लिहाज से फिल्म ठीक है. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले जो बातें सामने आ रही थीं, मसलन किसी धार्मिक स्थल अथवा किसी धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करना या पॉलिटिकल पार्टी को टारगेट करना, ऐसा कुछ भी फिल्म में नहीं दिखाया गया है. फिल्म में पीड़ितों की तकलीफ को दिखाने की कोशिश की गई है. इससे ज्यादा और कुछ नहीं है.

पढ़ें: Ajmer 92 : देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल पर बनी अजमेर 92 फिल्म रिलीज, पुलिस के कड़े इंतजाम

एक अन्य युवा दर्शक विकास स्वरूप ने बताया कि 4 वर्ष पहले अजमेर छायाचित्र ब्लैकमेल कांड के बारे में तत्कालीन समय में छपे अखबारों की खबर को इंटरनेट पर पढ़ा था. आज भी इस स्कैंडल को लेकर गूगल पर उन अखबारों की कटिंग मौजूद है. कोई भी उन्हें आसानी से गूगल कर पढ़ सकता है. हालांकि मूवी में असल आरोपियों के नामों को बदल दिया गया है. कुल मिलाकर एंटरटेनमेंट के लिहाज से मूवी को देखा जा सकता है. युवतियों के लिए भी इस मूवी से मैसेज दिया गया है कि गलत होने पर डरें नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए लड़ें.

अजेमर 92 मूवी पर क्या है दर्शकों का रिएक्शन...

अजमेर. बहुचर्चित अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म अजमेर 92 शुक्रवार को अजमेर के सिनेमाघरों में भी रिलीज की गई. इस मूवी का पहला शो देखने जाने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा नजर आई. फिल्म खत्म होने के बाद दर्शकों के चेहरे पर गंभीरता नजर आई. फिल्म देख सिनेमा हॉल से बाहर निकले दर्शकों की अलग-अलग राय सुनने को मिली. आइए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या कहा दर्शकों ने....

दर्शक कार्तिक ने बताया कि अजमेर सेक्स स्कैंडल के बारे में काफी सुना और पढ़ा था. उस वक्त मेरा जन्म भी नहीं हुआ था. सच्चाई तो कोर्ट जाने. हालांकि फिल्म में सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई है. मूवी में पात्रों के नाम अपराधियों से मेल नहीं खाते हैं. एंटरटेनमेंट के लिहाज से फिल्म ठीक है. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले जो बातें सामने आ रही थीं, मसलन किसी धार्मिक स्थल अथवा किसी धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करना या पॉलिटिकल पार्टी को टारगेट करना, ऐसा कुछ भी फिल्म में नहीं दिखाया गया है. फिल्म में पीड़ितों की तकलीफ को दिखाने की कोशिश की गई है. इससे ज्यादा और कुछ नहीं है.

पढ़ें: Ajmer 92 : देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल पर बनी अजमेर 92 फिल्म रिलीज, पुलिस के कड़े इंतजाम

एक अन्य युवा दर्शक विकास स्वरूप ने बताया कि 4 वर्ष पहले अजमेर छायाचित्र ब्लैकमेल कांड के बारे में तत्कालीन समय में छपे अखबारों की खबर को इंटरनेट पर पढ़ा था. आज भी इस स्कैंडल को लेकर गूगल पर उन अखबारों की कटिंग मौजूद है. कोई भी उन्हें आसानी से गूगल कर पढ़ सकता है. हालांकि मूवी में असल आरोपियों के नामों को बदल दिया गया है. कुल मिलाकर एंटरटेनमेंट के लिहाज से मूवी को देखा जा सकता है. युवतियों के लिए भी इस मूवी से मैसेज दिया गया है कि गलत होने पर डरें नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए लड़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.