नसीराबाद (अजमेर). गत दिनों अजमेर आदर्श नगर थाना क्षेत्र में स्थित खालसा पेट्रोल पंप में हुए दर्दनाक अग्निकांड हादसे में झुलसे एक और लवेरा निवासी सेल्समैन अशोक की रविवार की रात्रि में दिल्ली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने लवेरा सरपंच शंकर लाल चौधरी के नेतृत्व में मुआवजा की मांग को लेकर सोमवार को लवेरा स्थित भारत गैस प्लांट के बाहर मृतक अशोक के शव को एम्बुलेंस में रखकर धरना प्रदर्शन किया.
मामले की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नसीराबाद सुनील सिहाग, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, नायब तहसीलदार नगर ओम सिंह और नगर थाना प्रभारी सीताराम मौके पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भारत गैस पलांट के प्रादेशिक प्रबंधक पंकज राठौड़ और समन्वय अधिकारी पवन कुमार की मौजूदगी में समझौता वार्ता आयोजित हुई. समझौता के बाद ग्रामीण मृतक का शव ले जाने पर सहमत हुए.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है: गोविंद सिंह डोटासरा
दोनों पक्षो में हुए समझौता के अनुसार बीपीसीएल द्वारा मृतक के आश्रितों को 15 लाख रुपए और उसकी पत्नी को मृतक की तनख्वाह का 90 प्रतिशत व एक परिजन को ठेकेदार द्वारा नौकरी देने की सहमति बनी.