अजमेर. संभाग के नागौर जिले में पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर उनमें डर और आमजनों में विश्वास पैदा करने की कोशिश कर रही है. वहीं, अपराधी भी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मकराना बाईपास स्थित मां आशापुरा होटल से सामने आया है. यहां खाना खाने आए कुछ युवकों से खाने के बाद जब पैसे मांगे गए तो वो गुस्से से आग बबूला हो गए. अभी कोई कुछ समझ भी पाता कि इतने युवकों ने फिल्मी अंदाज में होटल मालिक और ढाबा कर्मियों पर पिस्टल तान दी. अब ढाबा मालिक ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. साथ ही पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. फिलहाल, मकराना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये है पूरा मामला - नागौर के मकराना बाईपास स्थित मां आशापुरा होटल में गुरुवार रात को करीब आधा दर्जन बदमाश खाना खाने पहुंचे. सभी ने शराब पी रखी थी और दिल खोलकर ऑर्डर किए. वहीं, खाना खाने के बाद सभी हाथ धोकर होटल से जाने लगे. तभी होटल मालिक ने उन्हें रोककर बिल भुगतान के लिए कहा और एक के हाथ में 900 रुपए का बिल थमा दिया. इधर, होटल मालिक का पैसे मांगना उन्हें नागवार गुजरा. इस पर एक बदमाश ने होटल मालिक पर पिस्टल तान दी. जिसके बाद उसके साथियों ने वहां जमकर उत्पात मचाया. साथ ही होटल मालिक और कर्मियों को डराने के लिए उनसे धक्का-मुक्की और मारपीट की.
हिस्ट्रीशीटर ने दी धमकी - बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर अकबरिया, समीर भाटी और उसके 4-5 साथियों ने उत्पात मचाया. वारदात के समय अकबरिया और समीर भाटी ने पिस्टल निकाली और होटल मालिक नंद सिंह को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही आरोपी ने खुद को इलाके का डॉन बताया और कहा कि वो वही है जिसने मकराना में पानी की टंकी पर मर्डर किया था.
इसे भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस की चर्चा, लिखा- ना बाप का, ना दादा का, ना भाई का, अब किसी का बदला नहीं लेगा रे...
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - होटल में आरोपियों की दहशतगर्दी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के दौरान होटल मालिक नंद सिंह ने मौका देखकर पुलिस को फोन कर दिया था. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - मकराना थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित होटल मालिक नंद सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 386 में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए थाने की एक टीम बनाई गई है, जो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. पीड़ित नंद सिंह ने होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दी है. जिसके जरिए पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है. शिकायतकर्ता नंद सिंह ने अकबरिया, समीर भाटी सहित सात लोगों के खिलाफ मकराना पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
घटना से लोगों में रोष - पीड़ित नंद सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी क्षत्रिय समाज के संगठन पदाधिकारी महिपाल सिंह मकराना और क्षेत्र के विधायक मुरावतिया को भी दी गई है. दोनों ही लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.