अजमेर. केकड़ी सदर थाना इलाके के पारा व फारकिया गांव के पास बुधवार देर रात को एक कार के अनियंत्रित होकर पलटने से मां, बेटी और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए. घायलों को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है. सभी शादी समारोह में भाग लेकर अपने गांव लौट रहे थे.
एक झटके में ही परिवार खत्म- जानकारी के अनुसार मीणों का नया गांव निवासी 36 साल के भागचंद रेगर (पुत्र रामलाल), अपनी पत्नी माया (उम्र 33 वर्ष) और अनीता (30 वर्ष) और 7 साल की बेटी किरण और 4 साल के बेटे राहुल संग शादी समारोह में गए थे. कार्यक्रम प्रान्हेड़ा गांव में आयोजित था. समारोह में भाग लेने के बाद सब कार से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पारा और फारकिया के बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.
गंभीर रूप से घायल अजमेर रेफर- कार हादसे में सवार परिवार के पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद चीख पुकार मच गई. आवाजें सुन वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकालकर एम्बुलेंस 108 को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उपचार के दौरान माया और किरण ने दम तोड़ दिया.
भागचंद,राहुल और अनीता को गंभीर घायल होने पर केकड़ी से अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही राहुल ने भी दम तोड़ दिया. दो अन्य घायलों का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.
पढ़ें- राजस्थानः डंपर ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पथराव, वाहनों में लगाई आग