ETV Bharat / state

ACB Action in Ajmer आबकारी निरीक्षक 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - अजमेर में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार

अजमेर जिले में मंगलवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ACB arrested Excise Inspector taking bribe
एसीबी की गिरफ्त में आबकारी अधिकारी
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:11 AM IST

अजमेर. जिले के किशनगढ़ में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई (ACB Action in Ajmer) करते हुए आबकारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह कुमावत को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर किया (ACB arrested Excise Inspector) है. आरोपी आबकारी निरीक्षक ने परिवादी से चार अलग-अलग शराब की दुकानों को निर्बाध रूप से व बिना किसी रोक-टोक के चलाने की एवज में मासिक रिश्वत ली थी. साथ ही प्रति दुकान पांच हजार रुपए रिश्वत तय की थी. एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर मदनगंज थाने ले आई, जहां एसीबी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

आरोपी ने शराब दुकानदारों से मांगी रिश्वत: एसीबी उप अधीक्षक प्रभुलाल कुमावत ने बताया कि परिवादी की चार शराब की दुकानें है और आरोपी आबकारी निरीक्षक शिशुपाल दुकानों को बिना कोई बाधा पहुंचाए चलाने के लिए 25 हजार की मांग की थी. इसके बाद पांच-पांच हजार प्रति दुकान मासिक बंधी देने के लिए सहमति बनी. इसके बाद परिवादी ने आरोपी के खिलाफ एसीबी में शिकायत कर दी. जिस पर एसीबी अजमेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के सुपर वीजन में एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.

पढ़ें: ACB Action in Ajmer : यहां एसीबी के पहुंचते ही टॉयलेट सीट में डाल दी राशि, फिर देखिए क्या हुआ...

एसीबी ने मंगलवार को आरोपी आबकारी निरीक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते अजमेर रोड से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम आरोपी शिशुपाल को मदनगंज थाने ले गई. जहां उससे रिश्वत के बारे में पूछताछ की गई. एसीबी की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

अजमेर. जिले के किशनगढ़ में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई (ACB Action in Ajmer) करते हुए आबकारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह कुमावत को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर किया (ACB arrested Excise Inspector) है. आरोपी आबकारी निरीक्षक ने परिवादी से चार अलग-अलग शराब की दुकानों को निर्बाध रूप से व बिना किसी रोक-टोक के चलाने की एवज में मासिक रिश्वत ली थी. साथ ही प्रति दुकान पांच हजार रुपए रिश्वत तय की थी. एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर मदनगंज थाने ले आई, जहां एसीबी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

आरोपी ने शराब दुकानदारों से मांगी रिश्वत: एसीबी उप अधीक्षक प्रभुलाल कुमावत ने बताया कि परिवादी की चार शराब की दुकानें है और आरोपी आबकारी निरीक्षक शिशुपाल दुकानों को बिना कोई बाधा पहुंचाए चलाने के लिए 25 हजार की मांग की थी. इसके बाद पांच-पांच हजार प्रति दुकान मासिक बंधी देने के लिए सहमति बनी. इसके बाद परिवादी ने आरोपी के खिलाफ एसीबी में शिकायत कर दी. जिस पर एसीबी अजमेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के सुपर वीजन में एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.

पढ़ें: ACB Action in Ajmer : यहां एसीबी के पहुंचते ही टॉयलेट सीट में डाल दी राशि, फिर देखिए क्या हुआ...

एसीबी ने मंगलवार को आरोपी आबकारी निरीक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते अजमेर रोड से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम आरोपी शिशुपाल को मदनगंज थाने ले गई. जहां उससे रिश्वत के बारे में पूछताछ की गई. एसीबी की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.