अजमेर. आम आदमी पार्टी अबकी पूरी ताकत के साथ राजस्थान में चुनाव लड़ेगी, ताकि प्रदेश की जनता को विकल्प दे सके. यहां की जनता भाजपा और कांग्रेस का शासन देख चुकी है. इन दोनों ही पार्टियों ने केवल जनता को छला है. ये बातें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कही. पाठक ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य नहीं है, बल्कि हम यहां की जनता को विकल्प देने के मकसद से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं.
तिरंगा यात्रा की तैयारियों पर हुई चर्चाः दरअसल, आप सांसद संदीप पाठक शुक्रवार को अजमेर के दौरे थे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा भी मौजूद रहे. अजमेर सर्किट हाउस में आप के दोनों नेताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जिनसे संगठन विस्तार से लेकर अन्य कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. वहीं, बताया गया कि आगामी 13 मार्च को राजधानी जयपुर में पार्टी तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. जिसको लेकर भी इस मुलाकात में कार्यकर्ताओं संग चर्चा हुई.
तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे केजरीवालः कार्यकर्ताओं संग बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए आप सांसद ने कहा कि पार्टी की तिरंगा यात्रा में आप संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. वहीं, यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश में जिले व संभागवार कार्यकर्ताओं संग बैठक व मुलाकात का दौर जारी है. उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं और उन्हें पेश आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली गई है. पाठक ने बताया कि 15 से 20 दिन पहले आम आदमी पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया था. पार्टी को सदस्यता अभियान का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें - पहले कांग्रेस बताए, महंगाई कम करने के लिए उसने क्या किया...5 राज्यों के चुनाव के बाद 'आप' राजस्थान में भरेगी हुंकार : देवेंद्र शास्त्री
गांव-गांव पहुंच रहे कार्यकर्ताः पाठक ने बताया कि 10 दिन में पार्टी से करीब चार लाख लोग जुड़े हैं. पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान में संगठन की सभी कार्यकारणी भंग कर दी गई है. ऐसे में सबको लगता है कि आम आदमी पार्टी के पास राजस्थान में कार्यकर्ता ही नहीं हैं. लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत है.
पार्टी से निकलेगा फेसः राजस्थान में आम आदमी पार्टी में कोई बड़ा चेहरा नहीं होने के सवाल पर पाठक ने कहा कि पंजाब और गुजरात में भी चुनाव से पहले यह सवाल उठे थे. पार्टी ने दोनों ही जगह फेस दिया और यह फेस पार्टी में से ही निकल कर आया. कोई कार्यकर्ता अच्छा काम करता है तो वह नेता बनता है. राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी में से ही कोई न कोई फेस निकल कर आएगा. आप सांसद ने कहा कि पार्टी में किसी के आने या जाने के बारे में हम नहीं सोच रहे हैं. फिलहाल हमारा पूरा फोकस गांव-गांव तक संगठन को खड़ा करने पर है और आगामी दो माह में यह कार्य भी पूरा हो जाएगा.
राजस्थान की जनता को देंगे विकल्पः बातचीत में आप सांसद ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देना हमारा लक्ष्य नहीं है, बल्कि हम यहां जनता को विकल्प देने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने वर्षों से दोनों ही पार्टियों का शासन देखा है. इन दोनों ही पार्टी ने देश के साथ ही राज्य की जनता को भी छला है. रोजगार, महंगाई ,स्कूल, अस्पताल और भ्रष्टाचार ये वो मुद्दे हैं, जिसकी जद में फंसा हर आम नागरिक आज दो जून की रोटी के लिए जद्दोजहद कर रहा है. पाठक ने कहा कि राजस्थान की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से चुनाव लड़ेगी और वो भी अपने दम पर.
डुप्लीकेट या असल अब जनता करेगी तयः आप सांसद ने कहा कि राजस्थान के बजट में कई चीजें कॉपी की गई हैं. हालांकि, इसमें कोई बुराई नहीं है. यदि कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसका समर्थन भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छी चीज उन्हें भी दिखती है तो वो भी कॉपी करेंगे. ताकि उससे जनता को लाभ मिल सके. पाठक ने कहा कि हमारे लिए पार्टी सेकेंडरी है, क्योंकि हम पहले देश के बारे में सोचते हैं. खैर, जनता के सामने असली और डुप्लीकेट दोनों ही रहेंगे. ऐसे में अब जनता ही तय करेगी कि उन्हें किसके साथ जाना है.