ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी के सदर बाजार में एक दुकान पर लगी भीषण आग, 3 दमकलों से काबू पाने की कोशिश जारी - केकड़ी न्यूज

अजमेर के केकड़ी सदर बाजार स्थित कन्हैया बैंगल्स की दुकान में अचानक आग लग गई. जिसको बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी और पुलिस बल मौके पर जुटे हुए हैं. आग के चलते दुकान में कॉस्मेटिक सामान, चूड़ी सहित अन्य मणिहारी के सामान जलकर राख हो चुके हैं. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

Kekri Fire News, अजमेर न्यूज
केकड़ी के सदर बाजार स्थित एक दुकान में लगी आग
author img

By

Published : May 9, 2020, 2:22 PM IST

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी के सदर बाजार स्थित अस्थल मोहल्ला में कन्हैया बैंगल्स की दुकान में शनिवार को अचानक आग लग गई. धुआं उठता देख आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. दुकान में आग की लपटें धीरे-धीरे तेज हो गई, जिससे दुकान के ऊपरी हिस्से तीसरे मंजिल तक भी आग पहुंच गई.

केकड़ी के सदर बाजार स्थित दुकान में लगी आग

सदर बाजार इलाका होने और दुकान के बाहर गली संकरी होने की वजह से दमकल के पहुंचने में भी परेशानी आ रही है. दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन आग की लपटें तेज होने से आग लगातार बढ़ती जा रही है. पानी के टैंकरों की मदद से भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन गली संकरी होने की वजह से आग बुझाने के प्रयासों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आग से आसमान में धुएं का गुबार करीब कई किलोमीटर तक छाया हुआ है.

पढ़ें- लॉकडाउन में चोरों को भी सताई सेहत की चिंता, लाखों रुपए के काजू पर किया हाथ साफ

वहीं प्रशासन ने आग के विकराल रूप को देखते हुए नसीराबाद और देवली से भी दमकल को मौके पर बुला लिया है. तीन दमकल और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. आग तीसरी मंजिल तक पहुंचने के कारण पास में ही अन्य भवनों में भी नुकसान की संभावना बन गई है. आग के चलते दुकान में कॉस्मेटिक सामान, चूड़ी सहित अन्य मणिहारी के सामान जलकर राख हो चुके हैं.

पढ़ें- BJP MP और MLA सहित 16 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस आगजनी की घटना में एक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन संभवतः आग शॉर्ट सर्किट के चलते ही लगी है. आग लगने की सूचना पर विद्युत विभाग ने पूरे क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद कर दी है.

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी के सदर बाजार स्थित अस्थल मोहल्ला में कन्हैया बैंगल्स की दुकान में शनिवार को अचानक आग लग गई. धुआं उठता देख आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. दुकान में आग की लपटें धीरे-धीरे तेज हो गई, जिससे दुकान के ऊपरी हिस्से तीसरे मंजिल तक भी आग पहुंच गई.

केकड़ी के सदर बाजार स्थित दुकान में लगी आग

सदर बाजार इलाका होने और दुकान के बाहर गली संकरी होने की वजह से दमकल के पहुंचने में भी परेशानी आ रही है. दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन आग की लपटें तेज होने से आग लगातार बढ़ती जा रही है. पानी के टैंकरों की मदद से भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन गली संकरी होने की वजह से आग बुझाने के प्रयासों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आग से आसमान में धुएं का गुबार करीब कई किलोमीटर तक छाया हुआ है.

पढ़ें- लॉकडाउन में चोरों को भी सताई सेहत की चिंता, लाखों रुपए के काजू पर किया हाथ साफ

वहीं प्रशासन ने आग के विकराल रूप को देखते हुए नसीराबाद और देवली से भी दमकल को मौके पर बुला लिया है. तीन दमकल और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. आग तीसरी मंजिल तक पहुंचने के कारण पास में ही अन्य भवनों में भी नुकसान की संभावना बन गई है. आग के चलते दुकान में कॉस्मेटिक सामान, चूड़ी सहित अन्य मणिहारी के सामान जलकर राख हो चुके हैं.

पढ़ें- BJP MP और MLA सहित 16 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस आगजनी की घटना में एक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन संभवतः आग शॉर्ट सर्किट के चलते ही लगी है. आग लगने की सूचना पर विद्युत विभाग ने पूरे क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.